logo
add image

Neemuch//50 किलो अफीम के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार सिटी पुलिस की दूसरी बड़ी कार्रवाई हो सकते हैं बड़े खुलासे

Neemuch//50 किलो अफीम के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार सिटी पुलिस की दूसरी बड़ी कार्रवाई हो सकते हैं बड़े खुलासे....

अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ नीमच सिटी पुलिस ने लगातार दूसरी बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए,,, बड़ी सफलता हासिल की है...जी हाँ 25 किलो अवैध अफीम की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही के बाद पुलिस ने 50 किलो अफीम सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है...हाइवे पर कार्यवाही के दौरान तस्करी का यह बड़ा मामला सामने आया है...जहाँ एक ट्रक में स्किम बनाकर ले जाई जा रही,,,50 किलो अवैध अफीम सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा मोके से गिरफ्तार दो आरोपी राजस्थान के बताए जा रहे है...! जबकी एक अन्य आरोपी भेरू पाटीदार निवासी मालाखेड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है...बतादें की तस्करों को इतनी बड़ी मात्रा में अफीम उपलब्ध कराने में भेरू पाटीदार मुख्य भूमिका में है...मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है,,,निश्चित ही तस्करी के इस बड़े मामले में अन्य कई तस्करों के नाम सामने आने की संभावना भी है...!

फिलहाल तस्करी के खिलाफ जिला पुलिस कप्तान मनोज कुमार रॉय के मार्गदर्शन बड़ी सफलता यहाँ सिटी पुलिस को हाथ लगी है...नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला सिटी थाने पहुँचे है, जहाँ कार्यवाही जारी है...



Top