logo
add image

#Neemuch/आज #जिले के #जावद का वार्ड 1 #कॉन्टेन्टमेंट मुक्त घोषित हुआ।#mp_khabar

#Neemuch/आज #जिले के #जावद का वार्ड 1 #कॉन्टेन्टमेंट मुक्त घोषित हुआ।#mp_khabar...

जावद नगर के वार्ड 1 के कंटेन्मेंट को आज जिला एस पी ,adm ,स्वास्थ विभाग के अमले ,भाजपा मंडल अध्यक्ष ,आदि कई नेताओं की मौजूदगी में खोला गया ,21 दिन के बाद जब कंटेन्मेंट खुला तो लोगो के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी ,अब आज से कंटेन्मेंट खोलने की प्रक्रिया जावद में शुरू हो चुकी है जो निरन्तर चलता रहेगा ओर कुछ दिनों में जावद नगर कंटेन्मेंट मुक्त हो जाएगाआज जावद के वार्ड 1 का कंटेन्मेंट खोलने को लेकर अधिकारियों से ज्यादा जनता और नेता दिखे और अधिकारियों के सामने ही सोशल डिस्टेन्स हवा में गुम रहा ,अब कोरोना के क्या माना जाए जहाँ एक और जावद में 315 से ज्यादा कोरोना पॉजिटीव है बावजूद एक कंटेन्मेंट खोलने को लेकर जो नजारा दिखा उस पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा है ।

Top