logo
add image

#Neemuch/#मनासा #पुलिस की कार्यवाही #डोडाचुरा सहित एक #आरोपी_गिरप्तार।#mp_news

#Neemuch/#मनासा #पुलिस की कार्यवाही #डोडाचुरा सहित एक #आरोपी_गिरप्तार।#mp_news....

जिले में मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार सफलता की और अग्रसर है,,,जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने तस्करी के खिलाफ प्रभावी कदम उठाते हुए,,, तस्करों पर शिकंजा कसा है... इसी क्रम में 50 किलो अवैध अफीम के खिलाफ नीमच सिटी पुलिस की बड़ी कार्यवाही के साथ ही, मनासा पुलिस एनडीपीएस की एक सफल कार्यवाही को अंजाम दिया है...!

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस.कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा आरएस.अम्ब के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा के.एल.डांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पिकअप में प्याज के कट्टों के नीचे छुपाकर ले जाया जा रहा 1 क्विंटल 60 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जप्त कर 1 तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी मनासा को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि पिपल्या रावजी मनासा रोड तरफ से पिकअप क्रमांक MP4AGA8587 में अवैध डोडाचुरा तस्करी कर राजस्थान ले जाया जा रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा पिपल्या राव जी अंबे माता मंदिर के पास मनासा रोड पर नाकाबंदी कर पिकअप क्रमांक MP44GA8587 को रोककर तलाशी ली गई, इस दौरान प्याज के 12 कट्टों के नीचे छुपाकर 10 कटटो मे भरा एक क्विंटल 60 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त कर आरोपी चालक महेंद्र कुमार पिता पुनमाराम जाति विश्नोई उम्र 25 वर्ष निवासी डकियो की ढाणी गुडाहेमा थाना जाब जिला जालौर राजस्थान को गिरफ्तार किया है,,,गिरफ्तार आरोपी से प्रकरण में फरार अन्य आरोपी प्रकाश विश्नोई निवासी कोठड़ा थाना करेड़ा जिला जालोर एवं डोडाचुरा के संबंध में पूछताछ जारी है। वही तस्करी में उपयोग की गई पिकअप भी चोरी की होने की संभावना है। प्रकरण में जप्त मादक पदार्थ का अनुमानित मुल्य
3,20,000/- रूपये व पिकअप का अनुमानित मुल्य 07 लाख रूपये बताया जा रहा है,,,
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक के.एल.डांगी, सउनि आर सी खंडेलवाल, प्रआर दुर्गा शंकर तिवारी, प्रआर राजकुमार, आर नरेंद्र मालवीय, आर जितेंद्र जाटव, सैनिक घनश्याम का सराहनीय योगदान रहा।

Top