#Neemuch/#जिले के जीरन में पटवारी की निज़ी गाड़ी पर लगी बत्ती,वीडियो किया टिकटॉक पर वायरल।#mpnews
इन दिनों टिकटोक का खुमार लोगो के सर चढ़ कर बोल रहा है इससे प्रशासनिक अमला भी अछूता नहीं है जी हा ऐसा ही कुछ नीमच जिले की जीरन तहसील में देखने को मिला है जहा के एक पटवारी की निजी गाड़ी पर बत्ती लगने के साथ ही उस पटवारी के दोस्तों ने एक वीडियो बनाया और उसे टिकटोक पर पोस्ट भी किया,जोकि किसी भी लिहाज से सही नहीं है,बताया जा रहा है की ये गाड़ी जिस पर अवैधानिक तरीके से बत्ती लगाई गई है और वीडियो बनाया गया है वो पटवारी की गाड़ी है,वही जानकारी मिली है की ये वीडियो लॉक डाउन के दौरान बनाया गया था ,जब तहसीलदार खुद गाड़ी में पटवारी एक साथ क्षेत्रीय भ्रमण पर आया जाया करते रहे है लेकिन एक बड़ा सवाल ये खड़ा होता है की क्या कोई अपनी निजी गाड़ी पर ऐसे बत्ती लगा सकता है और अगर प्रशासनिक दृष्टि से बत्ती लगाने की जरुरत लगी भी तो क्या यार दोस्तों के मजे के लिए उसका दुरूपयोग करते हुवे टिकटोक ही बना लिया जाये, इस पूरे मामले में हमने संबंधित पटवारी से चर्चा करी तो उन ने बताया कि हमारे तहसीलदार साहब इस गाड़ी को ले जाया करते हैं लेकिन जब तहसीलदार उस गाड़ी का उपयोग करते हैं तो आखिर यह कौन लोग हैं जो इस तरीके का टिक टॉक पर वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं दिखाएंगे हम इस वीडियो का वायरल सच बने रहिए हमारे साथ देखते रहिए नंबर वन न्यूज़ इंडिया