#Neemuch/#PDF चावल व राशन_घोटाले का सरगना #मन्दसौर में देखा गया विचरण करते हुए।#madhyapradesh_news
*गिरफ्तारी से बचने के लिए दीपक अग्रवाल को जोड़तोड़*
*घोटाले का सरगना मन्दसौर में देखा गया विचरण करते हुए*
गरीबों के हक का राशन निगलने वाले चांवल घोटाले का मास्टरमाइंड दीपक अग्रवाल की अब तक गिरफ्तारी नही होना,,,इस बड़े घोटाले में कई सवालों को जन्म दे रहा है...खबरों के मुताबिक राजनीतिक संरक्षण के चलते दीपक अग्रवाल इस बड़े घोटाले में गिरफ्तारी से अब तक दूर है,,,प्रशासनिक छापेमारी में सेकड़ो क्विंटल सरकारी चांवल बरामद करने के बाद मामले घोटाले के दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में है,,,जबकि घोटाले के मुख्य सरगना दीपक अग्रवाल की गिरफ्तारी मामले में अब भी शेष है,,,जिला नागरिक आपूर्ति अधिकारी के प्रतिवेदन पर पुलिस ने इस बड़े घोटाले में शामिल विजय जैन, महावीर जैन, सुरेश पोरवाल सहित, दीपक अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है,,,जिसमे दो लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिन्हें कल न्यायालय में पेश किया जाएगा...वही चांवल कांड के मुख्य सरगना दीपक अग्रवाल सहित एक अन्य की गिरफ्तारी फिलहाल शेष है...!
खबरों के मुताबिक गरीबों का हक डकारने वाला सरकारी राशन की कालाबाजारी का मुख्य सरगना दीपक अग्रवाल कार्यवाही से बचने के लिए जोड़तोड़ में लगा हुआ है...बताया जा रहा है, की मन्दसौर में दीपक अग्रवाल को विचरण करते हुए देखा गया जो गिरफ्तारी से बचने के लिए फोन पर जोड़तोड़ बैठाने की बात करते देखा और सुना गया...वही पुलिस के लिए अब दीपक अग्रवाल की गिरफ्तारी महत्त्वपूर्ण होने के साथ ही बड़ी चुनोती के रूप में सामने है...जिसके बाद ही राशन चोरों के बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश हो सकता है...!