logo
add image

#Neemuch/#शहर के उदय विहार में #बीयर_पार्टी #पुलिस ने दी दबिश,बनाया वीडियो।#mp_khabar

#Neemuch/#शहर के उदय विहार में #बीयर_पार्टी #पुलिस ने दी दबिश,बनाया वीडियो।#mp_khabar ...


*उदय विहार में बीयर पार्टी,पुलिस ने दी दबिश बनाया वीडियो...*

*पुलिस ने कहा, बच्चे बाहर पढ़ते है,मिलने के लिए हुए थे एकत्रित*


कोरोना काल के बीच शहर में शोसल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए, अवैध रूप से जुआ सट्टा, बर्थडे पार्टी और दारू पार्टी के मामले लगातार सामने आते रहे है...लॉक डाउन के दौरान ही अकेले बघाना थाना क्षेत्र में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों को अंजाम देते हुए दो मामलो पर पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम भी दिया...वही इन मामलो में कार्यवाही के दौरान प्रभावी और राजनीतिक रसूख से जुड़े युवाओं पर पुलिस की मेहरबानी की खबरें भी चर्चा में रही है...!
कुछ ऐसा ही मामला बीती रात शहर के उदय विहार में सामने आया है...जहाँ सम्भ्रांत परिवार से जुड़े युवक युवतियों को पुलिस ने बियर पार्टी करते हुए पकड़ा और उन्हें थाने लेकर आई...!
हालांकि बाद में युवक-युवतियों के परिजन जब थाने पहुँचे तो पूरा मामला ही बदल गया...पुलिस ने मीडिया से बातचीत के दौरान स्पष्ट किया कि...सभी बाहर पड़ने वाले छात्र है, जो एक दूसरे से मिलने उदय विहार पहुँचे थे, और बियर की बॉटल पहले से वहाँ मौजूद थी...!
महिला डेस्क प्रभारी पुष्पा राठौर के नेर्तत्व में की गई इस कार्यवाही के दौरान मोके पर पुलिस कर्मियों द्वारा युवक युवतियों के वीडियो भी बनाये गए, जो की अब शोसल मीडिया वायरल भी हो रहे है...
महिला डेस्क प्रभारी पुष्पा राठौर के अनुसार, जब ऐसा कुछ था, ही नही, सभी बाहर पढ़ने वाले छात्र है, और नॉर्मली मिलने के हिसाब से एकत्रित हुए थे...!
तो क्या पुलिस का एक्शन और मोबाईल से वीडियो बनाना महज "प्रतिष्ठा" के नाम पर सम्भ्रांत परिवार को निशाना बना था...?
कार्यवाही के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा मोबाईल फोन से बनाये गए वीडियो अब शोसल मीडिया पर नोजवानों और उनके परिजनों की प्रतिष्ठा को धूमिल कर रहे है...
ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली को देखते हुए,यह स्पष्ट नही हो पा रहा है,,,कि मामला संगीन था, या साधारण...?
एक तरफ कार्यवाही में बड़ी गम्भीरता के साथ दबिश देते हुए, पुलिस द्वारा मोबाईल फोन से वीडियो बनाये जा रहे है...तो वही थाने में पूरा मामला ही बड़ी आसानी से शांत हो जाता है...?
पुलिस कप्तान मनोज कुमार रॉय को मामले में संज्ञान लेते हुए, गम्भीरता से कदम उठाने की आवश्यकता है...
संदिग्ध और आपराधिक गतिविधियों पर पुलिस का नियंत्रण आवश्यक है...
लेकिन यहाँ निष्पक्षता के साथ ही यह सुनिश्चित भी किया जाना चाहिए कि,,,
बिना किसी आधार के किसी की मान प्रतिष्ठा धूमिल न हो...वही पुलिस कप्तान ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कदम
उठाये जो अपने निजी हितों को साधने के उद्देश्य से कार्यवाही के दौरान नियम विरुद्ध मोबाईल फोन से वीडियो बनाकर किसी की छवि धूमिल करने का कुप्रयास करते है...!
फिलहाल इस मामले में पुलिस और परिजनों के बीच संवाद के बाद मामला ठंडे बस्ते में है...!
वही उदय विहार के इस घटनाक्रम, पुलिस की कार्यप्रणाली और मामले में पुलिस और परिजनों के बीच कैसे बना तालमेल...दिखाएंगे आपको पूरी खबर आप बस बने रहिये हमारे साथ देखते रहिये....
*No1news india*

Top