logo
add image

#Neemuch/#जिले के #मनासा में अलग अलग जगह आये दो कोरोना_पॉसिटिव मामले सामने।#manasa_mp_news

#Neemuch/#जिले के #मनासा में अलग अलग जगह आये दो कोरोना_पॉसिटिव मामले सामने।#manasa_mp_news....

स्लग- मनासा में 2 अलग अलग स्थान पर कोरोना के 2 केस पॉजिटिव सामने आए


एंकर मनासा में फिर कोरोना ने दी दस्तक प्रशाशन में हड़कंप 2 दिन पहले पड़दा में कंटेन्मेंट जोन हटाने का बाद मनासा कोरोना मुक्त हो गया था मगर आज मनासा के रामनगर क्षेत्र में 2 नए लोग पॉजिटिव आने के बाद एक बार फिर से मनासा पर माहमारी का संकट छा गया है ।
मामले में मनासा एसडीएम एसआर सोलंकी ने बताया की 2 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है एक रामनगर क्षेत्र में व एक हॉस्पिटल एरिये में दो कंटेन्मेंट जोन बनाये गए है साथ पॉजिटिव मरीजो को नीमच भेज दिया है और इनसे जुड़े सभी लोगो को क्वारेन्टीन किया गया है इन दो मरीजो के सम्पर्क में आने वाले लोगो के सेम्पल लिए जाएंगे।
मामले में श्री सोलंकी ने बताया कि इन लोगो को सर्दी खासी बुखार था इनका सेम्पल लिया गया था ।
साथ एसडीएम श्री सोलंकी ने बताया की घबराने वाली कोई बात नही है इनसे जुड़े सभी लोगो को प्रशासन ने क्वारेन्टीन कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि 2 दिन पहले मनासा कोरोना मुक्त हुआ था उपखंड का अंतिम कंटेन्मेंट जोन पड़दा था जो 2 दिन पहले प्रशासन ने हटा दिया था आज फिर मनासा में 2 अलग अलग स्थानों पर दो लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मौके पर प्रशासन ने पहुंच कर आगे की कार्यवाही की ।

बाईट- sdm एस आर सोलंकी

Top