#Neemuch/#50 किलो अवैध अफीम के मामले में पुलिस की दबिश,तस्करों की फूली सांसे, एक्शन मोड़ में कप्तान.....
50 किलो अवैध अफीम की तस्करी के खिलाफ नीमच सिटी पुलिस की सफल कार्यवाही के बाद, अब मामले में जांच अधिकारी सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला की सक्रियता ने अफीम कांड से जुड़े तस्करों की सांसें फुला दी है...रविवार को सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला के नेर्तत्व में केंट पुलिस ने अफीम तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की खाक छानते हुए, शहर के सिंधी कॉलोनी स्थित एक मकान पर दबिश दी, जहाँ से पुलिस टीम ने एक लेपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किये... पुलिस की यह दबिश 50 किलो अफीम की तस्करी से जुड़े विपुल अठवानी की गिरफ्तारी के लिए दी गयी थी, जो पुलिस के पहुँचने से पूर्व ही मोके से फरार हो गया...!
जानकारी के मुताबिक सिटी पुलिस द्वारा की गई 50 किलो अवैध अफीम की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही के बाद मामले की जांच पुलिस कप्तान मनोज कुमार रॉय ने सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला के हाथ मे दी है...जिसकी पड़ताल में पहली सफलता पुलिस को विपुल अठवानी के रूप में मिली,,,हालांकि पुलिसिया दबिश से पूर्व ही विपुल मोके से फरार हो गया...लेकिन अफीम कांड से जुड़ा एक बड़ा कनेक्शन पुलिस ने यहाँ चिन्हित कर लिया है...
बताया जा रहा है, की क्षेत्र से अफीम की खेप ले जाने के लिए राजस्थान के तस्कर सिंधी कॉलोनी स्थित इसी मकान में ठहरे थे,,,वही मामले में विपुल की भूमिका अफीम कांड में हवाला के जरिए डीलिंग को लेकर सामने आई है...!
फिलहाल एनडीपीएस के इस बड़े मामले में सिटी पुलिस की सफलता और अफीम कांड से जुड़े अन्य तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कप्तान मनोज कुमार रॉय के मार्गदर्शन में सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला ने गंभीर उठाते हुए, अपने इरादे भी स्पष्ट कर दिए है...जिसके बाद सम्भवतः क्षेत्र में मादक पदार्थो की तस्करी से जुड़े बड़े सिंडिकेट और मामले में संलिप्त नामी तस्करों के चेहरे भी उजागर हो सकते है...!
अफीम कांड को लेकर पुलिस कप्तान मनोज कुमार रॉय की गंभीरता और सक्रियता ने मामले में पुलिसिया पड़ताल तेज कर दी है...
निश्चित ही यह पहला मौका है, जब एनडीपीएस के बड़े मामले को लेकर पुलिस की सख्ती और सक्रियता सामने आई है...जहाँ अफीम कांड से जुड़े तस्करों की खाक छानने के लिए पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू करते हुए...क्षेत्र में तस्करों की सांसे फुला दी है...!
*No1news india के लिए नीमच से दीपक चौहान*