logo
add image

#Neemuch/#पीएचई कार्यालय में #चौकीदार का मिला शव मामला संदिग्ध नीमच कोतवाली पुलिस जुटी जांच में...

#Neemuch/#पीएचई कार्यालय में #चौकीदार का मिला शव मामला संदिग्ध नीमच कोतवाली पुलिस जुटी जांच में...

नीमच / आज सुबह शहर के शोरूम चौराहे पे स्थित पीएचई विभाग के कार्यालय में चैकीदार अमर सिंह गुर्जर निवासी चोथखेड़ा की संदिग्ध हालात में लाश पड़ी मिली,जिसकी जानकारी मिलने पर तत्काल की कोतवाली थाने के थाना प्रभारी अजय सारवान पुलिसकर्मियों के साथ पहुँचे और अपनी जांच पड़ताल में जुट गए वही मोके की परिस्थितियों को देखते हुए एफएसएल के अधिकारियों को भी बुलाया गया है चौकीदार का मामला प्रथम दृष्टिया संदिग्ध इसलिए लग रहा है क्योंकि उसकी लाश खून में लथपथ पड़ी दिखाई दे रही है वो अकेला ही था वही कार्यालय का ताला भी अंदर से बंद है जिसे लेकर भी मामला फिलहाल उलझ ही दिखाई पड़ रब है ऐसे में पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल करने में जुट गई है

Top