logo
add image

#Neemuch/#No1News India की खबर पर लगी मोहर,जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा 11बजे लेंगे मंत्रिमंडल की शपथ

मंत्रिमंडल को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगता नजर आ रहा है और मंत्रिमंडल को लेकर नंबर वन न्यूज़ इंडिया ने अपनी जो खबरें प्रसारित की थी उस पर एक बार फिर मोहर लगती नजर आ रही है 15 महीने की कमलनाथ सरकार के बाद मध्य प्रदेश में भाजपा की वापसी और शिवराज का मुख्यमंत्री बनना 103 दिन बाद दूसरे मंत्रिमंडल का विस्तार आज होने जा रहा है नंबर वन न्यूज़ इंडिया ने अपनी खबर में बताया था कि नीमच जिले की जावद विधानसभा से विधायक ओमप्रकाश सकलेचा को मंत्री बनाया जा सकता है वही मंदसौर से सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग को मंत्री बनाए जाने की खबर हमने प्रमुखता से दिखाई थी हमने खबर में दिखाया था कि भाजपा की वापसी और लोटस प्लान के मुख्य किरदार में मंदसौर नीमच जिले के भाजपा के दो दिग्गजों का अहम रोल रहा था जिसमें जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा और पूर्व विधायक कैलाश चावला की अहम भूमिका बताई गई थी और भाजपा नेतृत्व द्वारा ओमप्रकाश सकलेचा को बड़ी जिम्मेदारी दी जाने की खबर भी हमने प्रसारित की थी आज उसी खबर पर मुहर लगने जा रही है ओमप्रकाश सकलेचा आज 11:00 बजे सीएम हाउस पर बतौर मंत्री पद की शपथ लेंगे शपथ विधि के साथ कौन से विभाग की मिलेगी जिम्मेदारी हम दिखाएंगे हैं आपको देखते रहिए नंबर वन न्यूज़ इंडिया

Top