logo
add image

#Neemuch/#बड़ते हुए आंकड़ों में राहत भरी खबर, आज प्राप्त कोरोना रिपोर्ट में 171 मे एक पाँजिटिव 170 नेगेटिव......

Neemuch/#बड़ते हुए आंकड़ों में राहत भरी खबर, आज प्राप्त कोरोना रिपोर्ट में 171 मे एक पाँजिटिव 170 नेगेटिव......

इस वक्त की सबसे अच्छी खबर हम आपको बताने जा रहे हैं जहां प्रशासन की निरंतर सतर्कता बतौर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है प्रदेश में कोरोना किली अभियान की भी शुरुआत हो चुकी है जिसमें टीमें बनाकर पूरे जिले में घर घर पहुंच कर स्कैनिंग का कार्य किया जा रहा है और जरूरत पड़ने पर सैंपल भी लिए जा रहे हैं अब ऐसे में अच्छी खबर आना लाजमी है लेकिन इसके लिए आम जनों को कोविड-19 की गाइडलाइन पालन करना भी अनिवार्य है ऐसे मैं अब नीमच जिले के लिए राहत भरी खबर आज 170 रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है आज नीमच मे 2 जुलाई को आई रतलाम लेब से 132 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमे 1 पॉजिटिव ओर 131 नेगेटिव है। 1 पॉजिटिव जावद की है। ट्रू नेट लेब नीमच से 39 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमे सभी 39 नेगेटिव है आज कुल 171 में से 1 पॉजिटिव 170 नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है अब तक जिले में 453 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं तो वही 428 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं वर्तमान में 26 कोरोनटाइम किए गए हैं जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है, वे सभी स्वस्थ हैं कोरोना अपडेट से जुड़े रहने के लिए बने रहिए हमारे साथ देखते रहिए नंबर वन न्यूज़ इंडिया.....।

Top