logo
add image

#Neemuch/#फांसी के फंदे पर झूली विवाहिता, पती ने लगाए पड़ोस के कुछ लोगों द्वारा ब्लैकमे करने का आरोप

#Neemuch/#फांसी के फंदे पर झूली विवाहिता, पती ने लगाए पड़ोस के कुछ लोगों द्वारा ब्लैकमे करने का आरोप....

फांंसी के फंदे पर झूली विवाहिता, मामला टीआईटी कॉलोनी का*


*पति ने लगाए पड़ोस के कुछ लोगों द्वारा ब्लेक मेल के आरोप*

नीमच। शुक्रवार को दोपहर स्थानीय टीआईटी कॉलोनी निवासी एक नवविवाहिता चंचल पति ललीत कंदलानी 22 साल ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में लगे पंखे पर दुपट्टे से फांसी का फंदा गले में डाल अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि मृतिका के एक ढ़ाई साल का बच्चा भी है। सूचना मिलते ही केंट थाना प्रभारी अजय सारवान व उनि. गजेन्द्र सिंह चौहान एवं डॉयल 100 के पुलिस जवान अरूण पांडे तुरंत मौके पर पहुंचे। जहां शव का पंचनामा तैयार कर उसे पीएम के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं मामले में पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है...

इधर महिला के पति ललित कंदलानी ने मीडिया से बातचीत के दौरान मामले चोंकाने वाले खुलासे किए है,,,जिसके बाद आत्महत्या के इस मामले में एक नया मोड़ पुलिसिया जांच में सामने आ सकता है,,, महिला के पति के मुताबिक पड़ोस के कुछ लोग उसकी पत्नी को किसी कारण से ब्लेक मेल करते आ रहे थे, जिससे कुछ दिनों से महिला मानसिक रूप से परेशान थी...

*बाईट...ललित कंदलानी*

ब्लेक मेल की वजह को लेकर महिला के पति ने फिलहाल कुछ भी स्पष्ट नही किया है,,,,लेकिन आत्महत्या के इस मामले पुलिस जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है....
*Bite पुलिस अधिकारी*

Top