*शिवराज और सिंधिया ने दिखाया अपना जिगर...मंत्री हरदीप*
*प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री हरदीप सिंह पहुँचे नीमच...*
प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग राजधानी में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद, आज मन्दसौर संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुँचे, श्री डंग सबसे पहले मंदसौर पशुपतिनाथ के दरबार पहुँचे जहाँ उन्होंने भगवान भोले नाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया...इसके बाद हरदीप सिंह जिला भाजपा कार्यालय पहुचे जहाँ भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं में मंत्री डंग का आत्मीय स्वागत किया...यहाँ से हरदीप सिंह डंग नीमच जिला भाजपा कार्यालय तपोभूमि पहुँचे,,,जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार के नेर्तत्व में भाजपाइयों ने मंत्री, हरदीप डंग का स्वागत किया...इस दौरान जिले के तीनों विधायकों सहित पार्टी पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे...!
नीमच आगमन से पूर्व मंत्री हरदीप सिंह हरखिया खाल स्थित चमत्कारी बालाजी के दरबार पहुँचे, जहाँ उन्होंने संकट मोचन से आशीर्वाद प्राप्त किया...उन्होंने कहा कि आज में जहाँ खड़ा हूँ, वो सब प्रभु बालाजी की कृपा है,,,
*Bite...हरदीप सिंह काबीना मंत्री मप्र शासन*
गौरतलब है, की प्रदेश में बड़ी राजनीतिक उठापठक और सिंधिया सहित कांग्रेसी विधायकों की बगावत के बाद भाजपा प्रदेश में सरकार बनाने में कामयाब रही...वही देश मे लॉकडाउन के चलते शिवराज सरकार में मंत्रिमंडल के गठन को लेकर लंबे समय से अटकलों का दौर जारी था, जिस पर विराम लगाते हुए, मुख्यमंत्री शिवराज ने गुरुवार को मंत्रीमंडल का गठन किया...शिवराज मंत्रिमंडल में अकेले सिंधिया गुट के 12 सदस्यों ने मंत्री पद की शपथ ली है...