रूपए के लेनदेन में मनासा के कपडा व्यापारी के साथ मारपीट के बाद आरोपीयों ने व्यापारी को फिल्मी स्टाईल में उठाया
मनासा.मनासा शहर के रानी लक्ष्मीबाई मार्ग स्थित एक कपडा व्यापारी के साथ रूपए के लेनदेन की बात को लेकर पांच आरोपियों ने व्यापारी के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट के बाद आरोपी कपडा व्यापारी को कार में डालकर कुकडेश्वर से आगे निकल गए। आरोपियों के दो साथी मनासा जनता के हत्थे चढने पर मामला थाने पहुच गया। अपने दो साथियों के पकडे जाने के बाद अन्य आरोपी भी कपडा व्यापारी को लेकर मनासा थाने पंहुचे। जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा किया।
मनासा थाना प़भारी केएल दांगी ने बताया कि मनासा शहर के रानी लक्ष्मीबाई मार्ग पर कपडा व्यापारी नरेश पिता सुखलाल सेठिया उम़ 30 वर्ष निवासी घासपुरा गली मनासा रेडिमेड कपडे का व्यापार करता हैं। जिसका भुवानी मंडी के होलसेल व्यापारी से लम्बे से रूपए का लेनदेन चल रहा था। रूपए की लेनदेन की बात को लेकर लोकेश पिता रमेशचन्द़ पाटीदार उम़ 40 वर्ष निवासी बोरदा थाना भानपुरा, पंकज पिता उदयराम पाटीदार 30 वर्ष करोदिया थाना सुनेल, विनोद पिता परमेश्वर पाटीदार 32 वर्ष बोरदा थाना भानपुरा, शेतान सिंह पिता पुरीलाल धाकड 21 वर्ष थाना सुनेल, विजेश पिता लालचन्द़ पाटीदार उम़ 45 वर्ष निवासी ओसरना थाना भानपुरा मनासा व्यापारी नरेश सेठिया के साथ मारपीट कर कार की गई आरोपियों के पुलिस ने 323, 294, 506 ओर 34 में मामला दर्ज कर जांच की जा रही हैं।