logo
add image

CM का आदेश एसपी का निर्देश पर सिटी पुलिस की कार्रवाई डोडा चूरा सहित तस्कर को किया गिरफ्तार.

*सीएम का आदेश एसपी का निर्देश और पुलिस की कार्यवाही...*

*सिटी पुलिस ने डोडाचूरा सहित तस्कर को किया गिरफ्तार*


गुंडे, बदमाशो और तस्करों के खिलाफ अभियान के तहत कार्यवाही को लेकर मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पुलिस कप्तान मनोज कुमार रॉय के कुशल मार्गदर्शन व एएसपी एसएस कनेश के निर्देशन में नीमच सिटी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी के खिलाफ त्वरित कार्यवाही को अंजाम देते एक आरोपी के कब्जे से चार बोरो में भरा 54 किलो डोडाचूरा बरामद किया है,,,,सूचना पर थाना प्रभारी नरेंद्र ठाकुर के नेर्तत्व में की गई इस कार्यवाही को अंजाम देते हुए, पुलिस टीम ने मालखेड़ा फंटे पर राजस्थान पासिंग अल्टो कार को रोकते हुए उसकी तलाशी ली, जिसमे चार बोरो में भरा तकरीबन 54 किलो अवैध डोडाचूरा बरामद कर आरोपी रवि पिता भेरू लाल चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी भदेसर रोड़ सांवरिया जी जिला चित्तौड़ राजस्थान को गिरफ्तार किया है...आरोपी उक्त डोडाचूरा क्षेत्र में कहाँ से लाया था, और तस्करी हेतु कहा ले जाया जा रहा था, इस सबंन्ध मे पुलिस की पूछताछ जारी है...!
गौरतलब है, की शनिवार को सीएम शिवराज ने प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों को लेकर राज्य के तमाम पुलिस अधीक्षकों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अभियान के तहत कार्यवाही हेतु आदेश दिए थे,,,,जिस पर गम्भीरता बरतते हुए, एसपी मनोज कुमार रॉय ने देर रात पुलिस अधिकारियों की बैठक ली,और सीएम के आदेशों की पालना में पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर निगरानी, नियंत्रण और कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश एसपी मनोज कुमार रॉय ने दिए...!
जिसके मदद्देनजर सिटी पुलिस ने तस्करी के खिलाफ अपनी सक्रियता दिखाते हुए, कार्यवाही को अंजाम दिया...!

#Neemuch_news
#Neemuch_khabar
#Neemuch_mp_news
#CTI_police_news

Top