कोरोना से एक और मौत, जिले में मौत का आंकड़ा 10, चीताखेड़ा में आज फिर आया एक और पॉजिटिव
नीमच//जिले में कोरोना से एक और 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। मृतक जावद के वार्ड नम्बर 9 का निवासी होकर दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुआ था। जानकारी के मुताबिक मृतक के पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे दस दिन के लिए क्वांरन्टीन किया जाकर उपचार किया गया था। ततपश्चात ठीक होने पर उसे छुट्टी दे दी गई थी। लेकिन कल फिर से अचानक तबियत बिगड़ जाने उसकी फिर से सेम्पलिंग ली गई और ईलाज हेतु तुरन्त ही उसे इंदौर रैफर किया गया। जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।
वहीं दूसरी सेम्पलिंग रिपोर्ट में वह फिर से कोरोना पॉजिटिव होना पाया गया। इसके साथ ही अब जिले में मौत का आंकड़ा बढ़कर अब दस तक जा पहुँचा। जिनमें से दो लोगों की मौत प्रदेश से बाहर उपचार के दौरान हुई। बाद में मृतक के शव को प्रशासनिक गाइड लाइन के तहत नीमच में ही दफनाया गया। इसी के साथ मंगलवार को ग्राम चीताखेड़ा में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 470 पर पहुँच गई हैं।
कोरोना अपडेट से जुड़े रहने के लिए बने रहिए हमारे साथ देखते रहिए नंबर वन न्यूज़ इंडिया
#Neemuch_news
#Neemuch_khabar
#Neemuch_mp news,
#Neemuch_coronavirus
#Neemuch_covid-19