कुछ दिनों पूर्व टीआईटी कॉलोनी आत्महत्या मामले में पुलिस ने सफलता अर्जित करते हुए पड़ोस में ही रहने वाले मनप्रीत व उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि मनप्रीत व उसकी पत्नी लंबे समय से मृतिका के फोटो प्राप्त कर उसको प्रताड़ित कर ब्लैकमेल कर रहे थे जिसके चलते नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच नगर पुलिस अधीक्षक सोपी गई जांच में प्रथम दृश्य से पाया गया कि नवविवाहिता ने पड़ोस में रहने वाले मनप्रीत व उसकी पत्नी की प्रताड़ना व ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आत्महत्या की जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 में अपराध पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर और पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए दोनों आरोपी को गिरफ्तार लिया जिन्हें न्यायालय में पेश किया जावेगा आरोपियों से उनके मोबाइल जप्त कर साक्ष इकट्ठे कर लिए गए हैं और वही पुलिस को मृतिका की एक डायरी भी बरामद हुई है जिसमें उसने इन सब चीजों का उल्लेख किया है जिनको महत्वपूर्ण साक्ष्य के रूप में न्यायालय में पेश करेंगे.....
#Neemuch_news
#Neemuch_khabar
#Neemuch_mp news
#Neemuch_crime_news