logo
add image

तस्करों के मंसूबो पर भारी नारकोटिक्स विंग की मुस्तैदी, अनलॉक के बाद तस्करी बढ़ते मामलों पर कसा शिकंजा

*तस्करों के मंसूबो पर भारी, नारकोटिक्स विंग की मुस्तैदी*

*अनलॉक के बाद तस्करी बढ़ते मामलों पर कसा शिकंजा*

अफीम उत्पादित मालवा क्षेत्र में मादक पदार्थो की तस्करी से जुड़े तस्करों पर शिकंजा कसते हुए उनके हौसलों को पस्त करने में मध्यप्रदेश नारकोटिक्स विंग लगातार कामयाब रही है...वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन और विंग प्रभारी के सक्रिय नेर्तत्व के चलते, क्षेत्र में तस्करी के खिलाफ मामलों में ताबड़तोड़ कार्यवाहियां अब तक नारकोटिक्स विंग द्वारा की गई है...जिसके बाद क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पनपने वाले नशे के इस अवैध कारोबार पर सम्भवतःअंकुश भी लगा है...वही मालवा बेल्ट से अफीम और डोडाचूरा की खरीद-फरोख्त करने वाले बाहरी तस्करों के स्थानीय नेटवर्क को भी विंग की प्रभावी कार्यवाहीयों ने ध्वस्त किया है...बात करें नारकोटिक्स विंग नीमच शाखा की तो प्रकोष्ठ के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक मोहम्मद रऊफ खान व टीम ने अपने मजबूत सूचना तंत्र और सतर्कता के चलते लगातार सफल कार्यवाहियों को अंजाम क्षेत्र में दिया है...!
जिसमें अफीम, डोडाचूरा, और स्मेक की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही में विंग को सफलता मिली है...विगत दो माह में नारकोटिक्स शाखा नीमच की टीम ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन व विंग प्रभारी के निर्देशन में नशे के इस अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए, इसके सरगनाओं को सलाखों के पीछे धकेला है...! हाल ही में नारकोटिक्स विंग नीमच की टीम ने एनडीपीएस की अलग-अलग कार्यवाहीयों के दौरान करीब 9 किलो अवैध अफीम सहित स्मेक व बड़ी मात्रा में डोडाचूरा की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम देते हुए एक दर्जन के करीब तस्करों को जेल का रास्ता दिखाया है...!
बतादें की देश मे लॉकडाउन प्रभावी रूप से लागू होने के साथ ही अंचल में अफीम की फसल भी खेतों से बाहर आ चुकी थी,,,इस दौरान आवश्यक सेवाओं हेतु मिलने वाली छूट का फायदा उठाने वाले तस्करों के मंसूबो पर स्थानीय पुलिस ने भी कई बार पानी फेरते हुए सफल कार्यवाहियों को अंजाम दिया...!
वही अब लॉकडाउन के नियमों में बदलाव के साथ ही क्षेत्र में तस्करों की सक्रियता भी दोबारा बढ़ने की खबरें सामने आ रही है...जिस पर गंभीरता से कदम उठाते हुए, लगातार कार्यवाही को अंजाम नारकोटिक्स विंग द्वारा दिया जा रहा है...!

#Neemuch_news
#Neemuch_khabar
#Neemuch_mp news
#Neemuch_crime_news
#Neemuch_ narcotics_wing
#MP_narcotics_wing

Top