*रामपुरा में राशन के 38 क्विंटल चांवल खाद्य विभाग ने किए जब्त*
*चार घोटालेबाज के नाम आए सामने, एक के खिलाफ प्रकरण दर्ज*
नीमच में हुए चांवल कांड के बाद अब जिले के छोटे कस्बों में भी राशन घोटाले के लगातार मामले सामने आ रहे है,,,
इस बीच खाद्य ओषधि प्रशासन के अधिकारियों की दो नम्बरी व्यापारियों के साथ जुगलबंदी भी देखने को मिल रही है,,, जो गरीबों का हक डकारने वाले घोटालेबाज करोबारियों को पुलिसिया कार्यवाही में राहत देने की कोशिश कर रहे है... मामला जिले के रामपुरा नगर का है, जहाँ 38 क्विंटल पी डी एस का सरकारी चावल जप्त किया गया है,,,मामले में एक केंसर पीड़ित व्यपारी बलराम मंडवारिया पर खाद्यय विभाग द्वारा रामपुरा थाने में धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज करवाया गया, वही नगर के जिस ठिकाने से 38 क्विंटल चावल विभाग ने जप्त किया था ! वहां से एक कागज मिला था, जिसमे राशन चोर तीन अन्य व्यापारियों के नाम भी सामने आए है...जिस व्यापारी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, उसने मीडिया के सामने तीन ओर करोबारियों के नाम भी बताएं है, जो पीडीएस चांवल घोटाले में शामिल है...
*Bite... बलराम मंडवारिया आरोपी*
जानकारी के अनुसार पहला दीपू हरीश पंजाबी, फूलचंद मजावदिया, व पप्पू रामलाल पंजाबी का नाम घोटाले में सामने आया है,,,लेकिन खाद्यय विभाग ने मामले में महज एक व्यपारी बलराम मंडवारिया पर प्रकरण दर्ज करवाया है...!
रामपुरा चांवल घोटाले के यह तीन अन्य आरोपी फिलहाल कार्यवाही से दूर है, ऐसे में सवाल उठता है, की क्या विभाग के जिम्मेदार अधिकारी गरीबों का हक डकारने वालों पर मेहरबानी दिखा रहे है...?
Bite... पुलिस अधिकारी*
#Neemuch_news
#Neemuch_khabar
#Neemuch_mp_news
#Neemuch_crime_news
#Neemuch_Rampura