logo
add image

पिता की काली कमाई का नशा सड़कों पर मचा रहा उत्पाद, सटोरिया पुत्र ने युवक को मारी टक्कर, मामला दर्ज..

पिता की काली कमाई का नशा, सड़को पर मचा रहा उत्पात

सटोरिये पुत्र ने युवक को मारी टक्कर, मामला दर्ज 

शहर में युवा नोजवानों की सनक और हुड़दंगी थमने का नाम नही ले रही है...कभी ये बाजारों में बेतरतीब कारों को दौड़ाते हुए, अपना स्टंट दिखाते है, तो कभी वीडियो बनाने के चक्कर मे अपनी कलाबाजी का प्रदर्शन करते है...फिर चाहे इनकी स्टंटबाजी और लापरवाही के आगे कोई गरीब दुर्घटना का शिकार ही क्यों न हो जाए...? इनकी हनक और सनक कम नही होती...मामला दरहसल बीती रात का है, जब शहर के एक नामी सटोरिए के कार सवार पुत्र ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी...लापरवाही और बेखोफी कि हद पार करते हुए, शहर में सरपट कार दौड़ाने वाला यह सटोरिया पुत्र, अक्सर अपने सिरफिरे पन को लेकर शहर में चर्चा का विषय रहा है...जिसनें काली कमाई के नशे में आखिर एक युवा को दुर्घटना का शिकार बना दिया...घटना दरहसल सद्गुरु बेकरी के पास घटित हुई, जहाँ ब्लेक कलर की हुंडई वर्ना कार में सवार सटोरिये पुत्र ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए, ग्वालटोली निवासी नीलेश पिता रमेश सुराह को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया...जिसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है...जिस कार से दुर्घटना हुई वह रचना पति नितिन जैन निवासी राजस्व कॉलोनी के नाम पंजिकृत है, मामले में केंट पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है...!
बतादें की नितिन जैन "झांझरी" का नाम शहर के नामी सटोरियों में शुमार है,,,जो मध्यप्रदेश और राजस्थान के गोपनीय ठिकानों पर सट्टे के अपने अवैध कारोबार का लंबे समय से संचालित करता आ रहा है...जिसकी काली कमाई का नशा अब सटोरिये पुत्र पर भी छाने लगा है...!
जो महंगी कारों में सड़को पर उत्पात मचाते हुए, राह चलते लोगों को दुर्घटना का शिकार बना रहे है...!

Top