logo
add image

हॉटस्पॉट क्षेत्र में नीमच से आकर ही युवक पर पुलिस ने की कारवाई हुआ डिजास्ट एक्ट में प्रकरण दर्ज..

हॉटस्पॉट क्षेत्र में नीमच से आकर ही युवक पर पुलिस ने की कारवाई हुआ डिजास्ट एक्ट में प्रकरण दर्ज..


नीमच में दिखा संपूर्ण लोक डाउन का असर , बेवजह घूमने वाले लोगों पर पुलिस ने की कार्रवाई

हॉटस्पॉट क्षेत्र से नीमच आकर रहे युवक पर पुलिस ने की कार्यवाही हुवा डिजास्ट एक्ट में प्रकरण दर्ज

नीमच कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन द्वारा 11 जुलाई की शाम 7:00 बजे से 13 जुलाई की सुबह 6:00 बजे तक संपूर्ण जिले में लोक डाउन के प्रबंधन आदेश जारी किए गए थे आदेशों के पालन में पुलिस द्वारा लॉक डाउन पालन कराया गया वहीं आम जनता ने भी अपनी दुकानें एवं संस्थान बंद रखकर पुलिस और प्रशासन की सहयोग किया जिसका असर पूरे शहर में देखने को मिला जहां एक और सारी दुकानें बंद थी वहीं दूसरी ओर सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था पुलिस विभाग एवं नगर सुरक्षा समिति की टीम द्वारा प्रत्येक आने जाने वालों से पूछताछ की जा रही थी लोक डाउन के आदेश के पालन में कुछ लोगों द्वारा उल्लंघन करने पर पुलिस ने बिना मार्क्स लगाएं करीब 15 से 17 लोगों को एवं तीन सवारी बैठ कर जाने वाले करीब 12 दोपहिया वाहनों को जप्त कर चालानी कार्रवाई की। साथ ही नीमच कोरोना महामारी के मद्दे नजर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार अन्य जिलों से नीमच शहर में आकर रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को थाने में सूचना देने के बाद स्कैनिंग करानी अति आवश्यक है। परंतु देखने में आ रहा है कि नीमच जिले में अन्य क्षेत्र से लोग प्रवेश तो कर रहे हैं पर इसकी जानकारी पुलिस विभाग को नहीं दी जा रही है जिसके चलते सूचना पर रविवार को हॉटस्पॉट क्षेत्र से नीमच आकर रह रहे एक युवक पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहले उसका स्कैनिंग करवाया और उसे क्वॉरेंटाइन किया गया उसके पश्चात एपीके निर्देश पर उपरोक्त युवक पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया मिली जानकारी के अनुसार सुनील पिता रमेश चंद्र जोगी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम दोखेड़ा थाना नांगल तहसील नारनौल जिला महेंद्रगढ़ से 3 दिन पूर्व उपरोक्त युवक नीमच क्या और क्या काल संध्या के समीप स्थित राजस्थानी ढाबे पर रह रहा था जिस पर पुलिस ने रविवार को दबिश देकर उपरोक्त युवक को क्वॉरेंटाइन किया साथ ही एसपी के आदेश पर उपरोक्त युवक पर धारा 181 एवं डिजास्ट एक्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

बाईट 01 राकेश मोहन शुक्ला csp नीमच

Top