logo
add image

सावन के पवित्र माह में सुना पड़ा बढ़ा रामपुरा केदारेश्वर धाम, हरियाली अमावस्या और उमड़ता है भक्तों का सैलाब

रामपुरा - समीपस्थ स्थित प्राचीन मंदिर केदारेश्वर महादेव की नगरी में प्रत्येक वर्ष धार्मिक आयोजन के साथ ही हरियाली अमावस्या पर भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ता है लेकिन वर्तमान में देशभर में चल रही वैश्विक महामारी ने इस मंदिर को सावन के पवित्र महीने में सुना सुना कर दिया। बता दे की कोरोना महामारी के चलते इस बार सावन के पवित्र महीने में भी प्रसिद्ध प्राचीन भगवान भोलेनाथ के मंदिरों में कोई धार्मिक आयोजन व कार्यक्रम नहीं होंगे, ज्ञात रहे कि रामपुरा के समीप प्राचीन केदारेश्वर महादेव मंदिर पर भी कोरोना का साया मंडराया हुआ है, केदारेश्वर विकास समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष वैश्विक महामारी के चलते केदारेश्वर मंदिर पर कोई धार्मिक आयोजन पूरे सावन मास में नहीं होंगे, इस दशा में मंदिर में आने वाले समस्त श्रद्धालुओं को भी समझाइश दी जा रही है कि बिना भीड़ के दर्शन करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करें। समिति ने क्षेत्र के सभी भक्तजनों से अपील की है कि इस महामारी के चलते पूर्ण सावधानी मंदिर में रखें और भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करें की जल्द से जल्द इस महामारी से छुटकारा प्रदान करें।

बता दे की अंचल कि आन बान और शान यह मंदिर सैलानियों को काफी पसंद है हरियाली अमावस्या पर यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़ते है लेकिन देरी होने बाद भी यहां के ऊचे ऊचे पहाड़ों के बीच से बहते झरनों का आनंद लेते है। पहाड़ों की गोदी में विराजित यहां के महादेव भी चमत्कारों से विख्यात है ओर यहां का मनोहारी नज़ारा बरबस भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करता है यही कारण है कि सावन के पवित्र माह में यहां मेला लग जाता है।

Top