logo
add image

एनडीपीएस के मामलों में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, तस्करी से जुड़े माफियाओं के हौसले हुए पस्त....

*एनडीपीएस के मामलों में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही*

*तस्करी से जुड़े माफियाओं के होंसले हुए पस्त*

जिला पुलिस कप्तान मनोज कुमार रॉय के निर्देशन में चलाए जा रहे, वाहन चैकिंग अभियान के दौरान सिटी पुलिस को एनडीपीएस के मामले में एक बार फिर सफलता हाथ लगी है...थाना क्षेत्र में टीआई नरेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में वाहन चैकिंग के दौरान अल्टोकार में की जा रही डोडाचूरा की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम देते हुए कार से 56 किलो ग्राम अवैध डोडाचूरा पुलिस ने बरामद किया है...वही मामले में आरोपी तस्कर पुलिस को देख दूर से ही वाहन छोड फरार हो गया। जब कार क्रमांक एमपी 44 सीए 7248 की पुलिस ने तलाशी ली तो कार के अंदर 56 किलो अवैध डोडाचुरा पाया गया। जिस पर सिटी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है, पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले में आरोपी अनिल सिंह पिता जालम सिंह निवासी छायन की तलाश की जा रही है...
बतादें की कोरोना महामारी के बीच क्षेत्र में तस्करों की सक्रियता लगातार देखने को मिल रही है...अफीम और डोडाचूरा की तस्करी से जुड़े काले कारोबारी पुलिस की सख्ती और लगातार हो रही कार्यवाहियों के बाद भी बेखोफ अपने काम को अंजाम तक पहुँचाने की हिमाकत दिखा रहे है...लेकिन इस बीच तस्करों की इस हिमाकत को करारा जवाब देने में पुलिस भी पीछे नही है,,,जो अपने मजबूत सूचना तंत्र, के साथ ही सतर्कता, सक्रियता और मुस्तैदी के चलते तस्करों के मंसूबो को नाकामयाब करती हुई, लगातार एनडीपीएस के मामलों में कार्यवाही को अंजाम दे रही है...
बात करें नीमच जिले के नीमच सिटी थाना क्षेत्र की तो मादक पदार्थो की तस्करी से जुड़े स्थानीय और बाहरी तस्करों का विचरण यहाँ लगातार देखने को मिला है,,, जिन पर शिकंजा कसने में सिटी थाना पुलिस को भी लगातार बड़ी सफलताएं अर्जित हुई है...
भारी मात्रा में अफीम और डोडाचूरा की तस्करी को अंजाम देने वाले तस्करों को दबोचते हुए, सिटी पुलिस ने लॉकडाउन की शुरुआत में ही इंडियन ऑइल के टैंकर में की जा रही डोडाचूरा की तस्करी के खिलाफ सफल कार्यवाही को अंजाम दिया था,,,इसके साथ ही 25 किलो और 50 किलो अवैध अफीम की तस्करी के खिलाफ सिटी पुलिस की बड़ी कार्यवाहियों ने क्षेत्र में मादक पदार्थो के सौदागरों की सांसे फुला दी...क्षेत्र में तस्करों के एक बड़े सिंडिकेट को नेस्तानाबूत करते हुए सिटी पुलिस ने लॉकडाउन और अनलॉक के बीच लगातार सफल और बड़ी कार्यवाही को अंजाम अब तक दिया है...पुलिस कप्तान मनोज कुमार रॉय के कुशल मार्गदर्शन, एडिशनल एसपी एसएस कनेश व सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला के निर्देशन में सिटी थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर व पुलिस टीम ने क्षेत्र में मादक पदार्थों के बढ़ते काले कारोबार के खिलाफ सख्त और गम्भीरता से कदम उठाते हुए...अफीम और डोडाचूरा की तस्करी से जुड़े माफियाओं के हौंसलो को पस्त करते हुए, लगातार एनडीपीएस की सफल कार्यवाही को अंजाम दिया है...!

Top