logo
add image

जिले में दो कुख्यात तस्करों के विरुद्ध सफेमा के तहत कार्रवाई, बंशी व पप्पू धाकड की अवैध संपत्ति जप्त

*जिले के दो कुख्यात तस्करों के विरुद्ध सफेमा के तहत कार्यवाही*

*बंशी धाकड़ और पप्पू धाकड़ की अवैध सम्पति जब्त*

सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में गुंडे, बदमाशों, माफियाओं और तस्करों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाते हुए, कार्यवाही के निर्देश प्रदेश के तमाम जिलों के पुलिस अधीक्षक को दिए है...
जिसके तहत् पुलिस अधीक्षक नीमच मनोज कुमार राय द्वारा जिले के समस्त अधिकारियों को अधिक से अधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है...
अभियान के तहत जिले में दो तस्करों के विरुद्ध सफेमा की कार्यवाही आदेश पुलिस कप्तान द्वारा जारी किए गए है,,,, उक्त आदेश मुम्बई सफेमा न्ययालय में प्रतिवेदन प्रस्तुत कर प्राप्त निर्देश के बाद जारी हुए है,,,जिसके बाद जिले में तस्करी के दो मुख्य सरगनाओं के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए...उनकी संपत्ति सीज की जाएगी...!
दोनों तस्करों की कुल 10 करोड़ 89 लाख 56 हजार रूपए की संपत्ति सीज करने हेतु प्रकरण तैयार कर फ्रीजिंग प्रकरण सफेमा न्यायालय मुम्बई में पेश किये गये।
कुख्यात ड्रग माफिया बंशी धाकड़ व पप्पू धाकड़ के विरूद्ध सफेमा न्यायालय मुम्बई से जारी सूचना पत्र जारी हुए है....
जिसमें बंशीलाल पिता दूलीचंद धाकड़ उम्र 36 साल निवासी ग्राम महुपुरापुरण थाना सिंगोली का विगत कई वर्षो से मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त होकर अवैध कारोबार संचालित कर रहा था, जिसके द्वारा अवैध कारोबार से अर्जित अवैध संपत्ति जप्त की गई, बंशीलाल की कुल संपत्ति 8 करोड़ 90 लाख 10 हजार रूपए जिसमें चल एवं अचल संपत्ति शामिल है को फ्रीजिंग करने हेतु प्रतिवेदन सफेमा न्यायालय मुम्बई में पेश किया गया जहां से फ्रीजिंग प्रकरण स्वीकार कर नोटिस जारी किये गये है।
वही जिले के जावद अनुभाग का कुख्यात तस्कर पप्पु पिता बाबरू धाकड उम्र 24 साल निवासी ग्राम हाथीपुरा थाना रतनगढ़ का विगत कई वर्षो से मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त होकर अवैध कारोबार संचालित कर रहा था, जिसके द्वारा अवैध कारोबार से अवैध संपत्ति जप्त की गई,
पप्पु धाकड़ की कुल संपत्ति 1 करोड़ 99 लाख 46 हजार रूपए जिसमें चल एवं अचल संपत्ति शामिल है, जिसे फ्रीजिंग करने हेतु प्रतिवेदन सफेमा न्यायालय मुम्बई में पेश किया गया जहां से फ्रीजिंग प्रकरण स्वीकार कर नोटिस जारी किये गये है।
बतादें की पप्पू पिता बाबरु धाकड़ निवासी हाथीपुरा हाल ही में रतनगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अलोरी गरवाड़ा में शासकीय भूमि पर कब्जे को लेकर हुए, चर्चाओं में आया था...जहाँ बड़ी संख्या में अपने साथियों के इस तस्कर ने धावा बोलते हुए, ग्रामीणों के साथ रंगदारी करते हुए,,,बुरी तरह मारपीट भी की, मामले रतनगढ़ थाना पुलिस द्वारा गंभीर अपराध में प्रकरण भी दर्ज किया गया...वही क्षेत्र में लंबे समय से तस्करी के अवैध कारोबार में लिप्त यह माफिया आसपास के ग्रामीणों इलाकों में एक गैंगस्टर के रूप में जाना जाता है...जिस पर सफेमा के तहत कार्यवाही करते हुए, पुलिस ने शिकंजा कस दिया है...!

Top