*लूट की वारदात का रामपुरा पुलिस ने किया चोंकाने वाला खुलासा...*
*फरियादी ने रची थी, फर्जी कहानी पुलिस ने किया मामला दर्ज*
रामपुरा पुलिस ने क्षेत्र में कारित हुई लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए, चोंकाने वाला खुलासा किया है...फरियादी बाबू लाल पिता नारायण गुर्जर निवासी अमरपुरा द्वारा अपने साथी के साथ थाना रामपुरा पर दीपक मौर्य व उसके साथी के खिलाफ 60 हजार की लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी...मामले में थाना प्रभारी शिव रघुवंशी के नेर्तत्व में पुलिस टीम ने लूट की वारदात का खुलासा करते हुए,,,इसे फर्जी बताया है...
जानकारी के मुताबिक दिनांक ,11,7,20, के रात 2 बजे करीबी फरयादी बाबूलाल पिता नारायण गुर्जर निवासी रावलिकुड़ी ने अपने साथी राजू मीणा निवासी अमरपुरा के साथ थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसमे फरियादी द्वारा बताया गया कि दीपक मौर्य निवासी अमरपुरा व उसके साथी द्वारा भदाना घाट पर उसकी गाड़ी रोकते हुए, पथराव कर मारपीट की गई व 60 हजार रुपये नगद लूट लिए है... फरयादी बाबूलाल की रिपोर्ट पर रामपुरा थाने में प्रकरण दर्ज किया गया, लेकिन जब रामपुरा थाना प्रभारी मामले में अनुसंधान के हेतु अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुँचे कर साक्ष्य जुटा कर,फरयादी बाबूलाल से पूछताछ की गई तो पूरी कहानी फर्जी तरीके से बनाने का खुलासा फरयादी द्वारा किया गया, जिस पर फरयादी के खिलाफ झूटी रिपोर्ट दर्ज करवाने पर 182, 211 के तहत इस्तगासा पेश किया गया....