logo
add image

मौसारे में जबरदस्ती पूड़ी खिलाने की बात को लेकर हुआ विवाद परिवार पर किया जानलेवा हमला, एसपी को सौंपा

मौसर के कार्यक्रम में जबरदस्ती पूड़ी खिलाने की बात को लेकर हुआ विवाद कार्यक्रम के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के परिवार पर किया जानलेवा हमला

पीड़ित पक्ष द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी कार्यालय पहुंच सौंपा ज्ञापन

नीमच जिले के मनासा तहसील में आने वाले गांव रावतपुरा में गत 11 जुलाई को मौसर के कार्यक्रम में पूरी खिलाने की बात को लेकर दो पक्षों में मामूली विवाद हो गया था उपरोक्त विवाद को एक पक्ष द्वारा गंभीर रूप से लेते हुए मौसर कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात देर रात्रि अपने साथियों के साथ दूसरे पक्ष के घर पहुंच कर उन पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। घटना में मदन लाल कीर उसकी पत्नी एवं पुत्र करण कीर तलवार एवं कुल्हाड़ी के वार से गंभीर घायल हो गए जिनका नीमच निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। उपरोक्त घटना के संदर्भ में पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बताया गया कि 11 जुलाई को गांव में एक मोसर का कार्यक्रम था जिसमें खाना खाने के दौरान घनश्याम पीता उकार लाल कीर शिवराम पिता लखमा कीर विनोद पिता रामलाल कीर शांतिलाल पीता उकार कीर सूरज पिता रमेश कीर एवं कुशाल पिता और उकार कीर द्वारा नशे की हालात में करन कीर को जबरदस्ती पूरी खिलाने का प्रयास किया गया था जिसका विरोध करने पर उपरोक्त सभी आरोपियों द्वारा कार्यक्रम समाप्ति के बाद जब करण कीर का परिवार अपने घर में सो रहा था तब अपने 2530 साथियों के साथ घर पहुंच कर उन पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया जिसकी शिकायत पीड़ित पक्ष द्वारा मनासा थाने पर की गई परंतु पुलिस द्वारा मात्र एक आरोपी कुशाल पिता पुकार लाल कीर को पकड़ा गया है अन्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है और खोल के द्वारा पीड़ित पक्ष को डराया धमकाया जा रहा है जिसको लेकर पीड़ित पक्ष ने ज्ञापन के माध्यम से उपरोक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

Top