logo
add image

#Neemuch/#जिले के #जावी में #शासकीय विद्यालय की भूमि से #अतिक्रमण हटाने के लिए सौंपा ज्ञापन।#mpnews


नीमच //जिले के ग्राम जावी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सर्वे नंबर 1703 रकबा 0.890 नंबर की भूमि पर बाउंड्री वाल नहीं होने की वजह से गांव के ही दबंग लोगों द्वारा विद्यालय की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने की नियत से रोड़ी एवं पक्का अतिक्रमण कर रखा है साथ ही लोगों ने वर्तमान में उपरोक्त भूमि पर लगभग 80 ट्राली पत्थर डालकर पक्का निर्माण करने की तैयारी चल रही है जिस को हटाने की मांग को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में ग्रामीण एवं विद्यालय के छात्रों द्वारा कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार जाएंगे को सौंपा जिसमें यह मांग की गई है कि जल सेजल अतिक्रमण हटाया जाए साथ ही ज्ञापन के माध्यम से या चेतावनी भी दी गई है कि यदि 3 दिन के अंतर्गत उपरोक्त शासकीय विद्यालय की जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो वे लोग कलेक्टर कार्यालय आकर भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन भी करेंगे।

बाईट 01 नवीन अग्रवाल आम आदमी पार्टी

Top