जिला कलेक्टर कार्यालय में बुधवार को जिला आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई, बैठक जिला कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विधायक दिलीप सिंह परिहार, अपर कलेक्टर विनय कुमार धोका व अन्य अधिकारियों समेत व्यापारी वर्ग के प्रतिनिधि व चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्य उपस्तिथ हुए। आपदा प्रबंधक की बैठक लॉक डाउन के बाद अनलॉक में नीमच जिले में बढ़े कोरोना मरीजों के ऊपर विचार- विमर्श को लेकर बुलाई गई। बैठक में सभी वर्गों से जुड़े लोगों ने कई तरह के सुझाव कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिए गए, इस दौरान जिला कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की जिले में दुकानों को खोलने के समय को सुबह 09 से शाम 07 बजे तक कर दिया गया है। वही अब शनिवार और रविवार को टोटल लॉक डाउन का निर्णय लिया गया है, जिला कलेक्टर ने कहा की कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए उचित कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने कहा की दो दिन के लॉक डाउन के साथ ही अब बगैर मास्क के घूमने वाले लोगो पर भी सख्ती से कार्यवाही करने के निर्णय बैठक में लिए गए हैं।
बाईट- जितेंद्र सिंह राजे, कलेक्टर