logo
add image

#Neemuch/ सरपंच सचिव को रिश्वत के रुपये नहीं देने पर गरीबों की झोपड़ियों की जमीदोज।#neemuch_news

सरपंच और सचिव पर लगे रिश्वत मांगने के आरोप

रुपए नहीं देने पर गरीबों की झोपड़ियां की जमीदोज

नीमच जिले के ग्राम गिरदौड़ा क्षेत्र स्थित नई आबादी में बरसों से झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे पादरी समाज के लोगों ने राशन कार्ड एवं पट्टा नामा बनाने के मामले में सरपंच एवं सचिव पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए ग्रामीणों का यह कहना भी था कि रुपए नहीं देने पर सरपंच एवं सचिव व गांव के ठाकुरद्वारा हमारे झोपड़ी में आग लगा दी गई एवं झोपड़े जेसीबी के माध्यम से तोड़ दिए गए। उपरोक्त मामले में पादरी समाज के लोगों ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा जिसमें बताया कि ग्राम पंचायत गिर दौड़ा की नई आबादी में पादरी समाज के करीब 10 से 15 परिवार झोपड़ी बनाकर निवास करते हैं एवं कई वर्षों से यहां रहकर मजदूरी कर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं उनके पास आधार कार्ड वोटर आईडी एवं अस्थाई राशन कार्ड भी उनके बने हुए हैं पादरी समाज के लोगों द्वारा उपरोक्त भूमि के पट्टे नामा एवं स्थाई राशन कार्ड बनाने के लिए कई बार पंचायत में एवं नीमच कलेक्टर कार्यालय में आवेदन भी किया गया परंतु ग्राम पंचायत के सरपंच सतीश यादव एवं सचिव बगदीराम मेघवाल द्वारा 10 से 20 हजार रु की मांग की जाती है पैसे नहीं देने पर सरपंच सचिव एवं गांव के ठाकुरों के साथ मिलकर हमारी झोपड़ी यह कहकर तोड़ दी जाती है कि यह गौशाला की शासकीय भूमि है जिसकी शिकायत भी हमारे द्वारा कई बार कलेक्टर कार्यालय की गई परंतु कोई सुनवाई नहीं होती है

उपरोक्त मामले में सरपंच सतीश यादव द्वारा बताया गया कि हमारे ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार है मेरे द्वारा किसी भी कागज को बनाने के नाम पर किसी भी प्रकार का राशि नहीं मांगा गई है साथ ही वर्तमान में चरागाह और गौशाला की भूमि की बाउंड्री वॉल के लिए कुछ हिस्से को साफ किया गया है मौके पर आज भी पादरी समाज के लोगों के झोपड़े बने हुए हैं मेरे और सचिव द्वारा किसी भी प्रकार के कागज बनाने को लेकर कोई रुपयों की मांग नहीं की गई है

ब्यूरो रिपोर्ट नंबर वन न्यूज इंडिया
बाईट 01 ग्रामीण महिला
बाईट 02 ग्रमीण पुरुष

Top