logo
add image

#Neemuch/#मोबाइल दुकान पर चोरों ने बोला धावा एक लाख से अधिक की चोरी को दिया अंजाम...

चोरो ने मोबाइल दुकान पर बोला धावा 1 लाख से अधिक की चोरी को दिया अंजाम

नीमच। शहर में चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है बीते दिनों अज्ञात चोरों ने पुस्तक बाजार के समीप लगभग 4 दुकानों को निशाना बनाया था वही बीती रात चोरो ने एक बार फिर से शहर में धावा बोलते हुवे कमल चौक के समीप स्थित नेशनल मोबाईल शॉप को चोरो ने अपना निशाना बनाया और मोबाईल की कई एसेसरीज ले उड़े,दुकानदार के मुताबिक चार्जर मेमोरीकार्ड सहित कई मोबाइल उपकरण जिनकी कीमत लगभग एक लाख से ज्यादा है चोर अपने साथ ले गए। चोर इतने शातिर थे कि वे इसबार चोरी में सीसी टीवी का डीबीआर बॉक्स भी अपने साथ लेगए ताकि चोरी की घटना कैमरे में कैद न हो ।चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में लगी है वही पुलिस की कार्यवाही से दुकान संचालक सन्तुष्ठ नजर नही आये।

बाईट 01 मो अफजल शेख दुकान संचालक

 

Top