logo
add image

#Neemuch/#कच्ची शराब और #गांजे के #अवैध कारोबार पर #पुलिस का #शिकंजा,!#mp#news

नीमच//अफीम और डोडाचूरा की कार्यवाहियों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले जिले के थाना क्षेत्रों में अन्य अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ के मामले अमूमन कम ही सामने आते है...क्षेत्र में अफीम और डोडाचूरा की तस्करी पर पुलिस का अंकुश और पकड़ तो मजबूत है,,,लेकिन नशे के अवैध कारोबार से जुड़े अन्य मादक पदार्थो की तस्करी भी बड़े पैमाने पर लगातार होती रही है...जिस पर पुलिसिया कार्यवाही सामान्य तौर पर कम ही देखने को मिलती है, अंचल में अफीम और डोडाचूरा के अतिरिक्त गांजा, हेरोइन और अवैध रूप से नकली कच्ची शराब का कारोबार भी बड़े पैमाने पर अपने पसार रहा है...!
हाल ही में रामपुरा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे के अवैध कारोबार को अंजाम देने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार करते हुए,,,मोके से 13 किलो के करीब अवैध गांजा बरामद किया है...जानकारी के मुताबिक सूचना पर थाना प्रभारी शिव रघुवंशी के नेर्तत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में महुए के पेड़ के नीचे सुखाए जा रहे, 13 किलो अवैध गांजे के साथ एक आरोपी मेराज पिता नबिनूर निवासी रायपुरिया को गिरफ्तार किया है...आरोपी के विरुद्ध थाना रामपुरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए, उसे न्यायलय पेश किया गया,,,जहाँ से आरोपी को रिमांड पर पुलिस को सौंपा गया है...मामले में आरोपी से पूछताछ मे गांजे के कई स्थानीय और बाहरी तस्करों के नाम भी सामने आने की उम्मीद है...जो अब तक पुलिस को गच्छा देते हुए, गांजे के अवैध कारोबार और इसकी तस्करी में सक्रिय थे...!
बहरहाल क्षेत्र में पुलिस द्वारा अफीम और डोडाचूरा की तस्करी पर शिकंजा कसने के साथ ही गांजे के अवैध कारोबार के खिलाफ रामपुरा पुलिस की यह कार्यवाही सराहनीय है...बतादें की हाल ही में रामपुरा पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब के एक मामले में भी कार्यवाही को अंजाम देते हुए, आरोपी रतनलाल पिता भोना मेघवाल 55 वर्ष, श्याम लाल पिता कालू लाल मेघवाल निवासी हतुनिया कुकड़ेश्वर के कब्जे से दो केन में भरी 55 लीटर हाथ भट्टी की महुआ शराब जब्त करते हुए, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था... उक्त कार्यवाही जन्नोद पुलिया के पास रोड किनारे एसआई अमर सिंह खराड़ी व आरक्षक दीपक परमार द्वारा सूचना पर की गई थी...!

Top