logo
add image

#Neemuch/जिले में कोरोना का कहर जारी,कोरोना की संख्या बढ़कर 533 हुई बनाए गए कंटेनमेंट एरिया 30 ...

जिले में कोरोना का कहर जारी, कोरांना मरीजों की संख्या बढकर 533 हुई बनाए गए कंटेनमेंट एरिया 30

नीमच जिले में कोराना महामारी का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है दिन प्रतिदिन कोराना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिला प्रशासन द्वारा 18 जुलाई को जारी की गई लिस्ट पर नजर डाले तो जिले में अब तक 40681 लोगों की स्कैनिंग की जा चुकी है साथ ही बिते 24 घंटे में कोरेण्टाइम किए गए व्यक्तियों की संख्या 42 है वही जिले के कोविड केयर सेंटर एवं जिला अस्पताल में एक्टिव मरीजों की संख्या 55 हो चुकी है इनमे से 8 को रविवार को डिस्चार्ज किया गया है जबकि जिले द्वारा अब तक 12483 लोगों जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं जिनमें से 11353 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है इनमें से 11226 नेगेटिव है और 106 रिजेक्ट हुई है जिले में अब तक 468 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं वर्तमान में एक्टिव कैस 47 बचे है जबकि नीमच जिले के जावद मनासा नीमच मैं 30 कंटेनमेंट झोन बनाए गए हैं

Top