logo
add image

शहर में दूसरे दिन दिखा लॉकडाउन का मिलाजुला असर सड़कों पर पसरा सन्नाटा तो कहीं दुकानें दिखी खुली छूट वालों ने भी किया व्यापार....

शहर में दूसरे दिन दिखा लॉकडाउन का मिलाजुला असर,
सड़को पर पसरा सन्नाटा तो कहि दुकाने दिखी खुली फ्रूट वालो ने भी किया व्यापार

नीमच जिले में कोराना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को बढ़ते देख जिला कलेक्टर व जनप्रतिनिधियों द्वारा गत दिनों आपदा प्रबंधन की बैठक बुलाकर कलेक्टर के आदेश से जिले में शनिवार और रविवार को पुणे लोक डाउन के आदेश पारित किए गए थे गत शनिवार को तो जिले एवं शहर में पूर्णतया लॉकडाउन का असर देखने को मिला वही दूसरे दिन रविवार को शहर के मूलचंद मार्ग पर कई दुकाने एवं घुमटिया खुली देखने को मिली वही पटेल चाल पर फ्रूट व्यापारी द्वारा फल फ्रूट का ठेला लगाकर फल फूड बेचते हुए भी देखा गया। नया बाजार में भी किराना व्यापारी द्वारा दुकान खुली रख कर लॉक डाउन का उल्लंघन किया गया एक तरफ तो प्रशासन कोराना की चेन तोड़ने के लिए पूरी मुस्तैदी से लगा हुआ है वही कुछ लोगों की नादानी के चलते महामारी को बढ़ावा देते हुए सरकार के आदेशों का उल्लंघन निरंतर किया जा रहा है जबकि शहर के टैगोर मार्ग फवारा चौक गायत्री मंदिर रोड अंबेडकर मार्ग सीआरपी रोड घंटाघर क्षेत्र सहित कई क्षेत्रों में दुकाने बंद रही साथ ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा मिला।
इस संदर्भ में नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला द्वारा कहा गया कि वैसे तो पुलिस पूरी सख्ती से लॉक डाउन का पालन करवा रही है फिर भी यदि कुछ लोगों द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन किया जा रहा है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

Top