logo
add image

#Neemuch//#नपा ने शहर की हटाई अवैध घूमती जनप्रतिनिधि के सानिध्य में फल फूल रहा गुमटी संचालकों का अवैध अतिक्रमण

नीमच कोराना काल एवं लॉकडाउन का फायदा उठाकर नीमच शहर में कई लोगों द्वारा अवैध घुमिटिया रखकर अतिक्रमण करने का दौर निरंतर चला आ रहा है गत दिनों भी नीमच के प्राइवेट बस स्टैंड पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से तीन घुमटिया रखी गई थी वही रविवार को भी नशा मुक्ति केंद्र के सामने किसी व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से घुमटी रखकर अतिक्रमण किया गया था जिसकी सूचना जैसे ही नगर पालिका अधिकारियों को लगी तो नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी विश्वास शर्मा मय अमले के साथ मौके पर पहुंचे और उपरोक्त घुमटी का अतिक्रमण हटा कर उसे जप्त किया गया।
अतिक्रमण हटाने के संदर्भ में स्वास्थ्य अधिकारी विश्वास शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही हमें घुमटी रखने की सूचना प्राप्त हुई वैसे ही मौके पर जाकर तत्काल अतिक्रमण हटाया गया अतिक्रमण हटाने के दौरान कई जनप्रतिनिधियों के फोन भी घुमटि छोड़ने के संदर्भ में आए जिस पर नवागत सीएमओ सीपी राय द्वारा उपरोक्त गुमटी संचालक पर ₹500 का अर्थदंड जमा करवा कर गुमटी छोड़ी गई साथ ही विश्वास शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शहर में अन्य जगह घुमटी संचालकों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर रखा है उसके लिए समाचार पत्रों के माध्यम से सूचना जारी कर दी गई है जल्द ही नगर पालिका दो डंपर एवं एक क्रेन की मदद से उपरोक्त अतिक्रमण हटाए गी नगर पालिका अधिकारियों द्वारा अपील की गई है कि शहर में जिन लोगों ने भी अतिक्रमण कर रखा है वैश्विक रूप से स्वयं उसे हटा ले अन्यथा अतिक्रमण हटाने के दौरान होने वाले नुकसान की जवाबदारी स्वयं की रहेगी।

Top