नीमच //अतिक्रमण हटाओ मुहिम के अंतर्गत सोमवार को नगर पालिका अधिकारी विश्वास शर्मा उनकी टीम द्वारा अंबेडकर मार्ग एलआईसी चौराहा स्थित पानी की टंकी के सामने से अवैध रूप से रखी गई है घुंमटियो को हटाया गया साथ ही सड़क के किनारे फुटपाथ पर दुकान संचालकों द्वारा लगाए गए विज्ञापन पोस्टर भी जप्त किया गए अतिक्रमण हटाने के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी विश्वास शर्मा एवं नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष प्रतिनिधि कान्हा सोनी के बीच जमकर बहस हुई कान्हा सोनी का कहना था कि नगर पालिका अधिकारी द्वारा शहर में गुमटी रखवा ने के लिए अवैध वसूली की जाती है जबकि अंबेडकर मार्ग एलआईसी रोड पर हम लोगों द्वारा कुछ गरीब परिवार के लोगों की घूमटी रखुमाई गई थी जिससे उनका परिवार का पालन पोषण होता है वही नगर पालिका अधिकारी विश्वास शर्मा का यह कहना था कि शहर में अवैध रूप से रखी गई घुमटी हटाने के लिए पूर्व में भी समाचार पत्रों के माध्यम से सभी को सूचना दे दी गई थी यह अभियान निरंतर जारी रहेगा होशियार में अवैध रूप से रखी गई गुमटी एवं अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा
बाईट 01 विश्वास शर्मा नगर पालिका अधिकारी