logo
add image

#Neemuch/#अवैध घूमटी के खिलाफ नापा की कार्रवाई मुहिम को लेकर नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने जताया विरोध..


नीमच// लॉकडाउन के दौरान नीमच शहर विद्युत मंडल द्वारा 100 यूनिट ₹100 के हिसाब से विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत बिल भेजे गए थे परंतु जैसे ही लॉकडाउन खोला वैसे ही विद्युत मंडल के कर्मचारियों द्वारा विद्युत बिलों की रीडिंग लेकर विद्युत बिल भेजे गए जिससे सामान्य वर्ग एवं सभी गरीब वर्ग के परिवारों के विद्युत बिल 5 से 10 हजार एवं दस हजार से 15 हजार बिल लोगों को थमा दिए गए जिसके कारण लोगों में भारी आक्रोश है इसी आक्रोश के चलते हैं सोमवार को जैसे ही लोग डाउन खोला वैसे ही बड़ी संख्या में विद्युत मंडल कार्यालय पर बढ़े हुए बिल लेकर लोग पहुंचे और बिलों में संशोधन करवाने को लेकर लंबी लाइनें लग गई इस संदर्भ में विद्युत मंडल अधिकारी वीके वर्मा द्वारा बताया गया कि दिलों में जो छोड़ दी गई थी वह मार्च-अप्रैल एवं माई के लिए थी वर्तमान में जो बिल विद्युत उपभोक्ताओं को भेजे गए हैं वह रीडिंग के अनुसार है फिर भी यदि किसी को लगता है तो उसमें संशोधन किया जा रहा परंतु विद्युत मंडल द्वारा जो बिल लोगों को दिए गए हैं वे तो उन्हें भरना ही पड़ेगा

Top