logo
add image

#Ratlam/#वसूली पटेल को गधे पर बिठाकर गांव और श्मशान मैं घुमाया, बारिश के लिए हुआ टोटका...

ऱतलाम//बारिश की लंबी खेच ने अब किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। चिंतित किसान अब बारिश की कामना के साथ साथ तरह तरह के टोटके भी करने लगे है। इन टोटकों को करने कें पीछे की मानता है कि इंद्रदेव प्रसन्न होकर बारिश अच्छी करेंगे। ऱतलाम जिले में मानसून शुरू होने के बाद से अब तक मामूली बारिश ही हुई है। शुरुवाती बारिश के बाद किसानों ने अपने खेतों में बोवनी कर दी थी लेकिन उसके बाद से बारिश न के बराबर हुई जिससे कि खेतो में फसल ही नही उग पाई। किसानों को फसलों की चिंता सताने लगी है। बारिश की कमी से फसलों के नही उगने से किसानों को आर्थिक नुकसान होगा। ऐसे में अच्छी बारिश की कामना के लिए विभिन्न गावो में किसान कुछ पुराने टोटके करने लगे है। गाव दंतोड़िया में गांव के वसुली पटेल शांतिलाल पाटीदार पटेल को पानी नहीं गिरने की वजह से गधे पर बिठा कर गांव में घुमाया गया गया। इसकेलिए बाकायदा गाव में तैयारी की गई। एक गधा मंगवाया गया। उसको सजाया गया। ढोल वाले को बुलवाया गया। फिर वसूली पटेल को गधे पर बिठाया गया। पुष्प माला पहनाई गयी।फिर निकला गधे पर बैठकर वसूली पटेल का कारवां। इस कारवे में गाव के लोग भी शामिल थे। पूरे गाँव मे घूमने के बाद यह कारवाँ पहुचा शमशान घाट। जहा गधे पर बैठे वसूली पटेल को श्मशान घाट के चक्कर लगावाये गए। फिर वसूली पटेल सहित गाव के लोग ढोल कि थाप पर जमकर नाचते रहे।
ग्रामीणों की मान्यता है कि यह प्राचीन टोटका है जिससे कि भगवान इंद्रदेव प्रसन्न होकर अच्छी बारिश करते है।

Top