#Neemuch/#आज भी जारी रही अतिक्रमण हटाओ मुहिम अवैध रूप से किए गए पक्के निर्माणों को भी किया ध्वस्त...
नीमच प्रशासन के आदेश पर नीमच शहर में चल रही अवैध अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत मंगलवार को नगर पालिका अधिकारी विश्वास शर्मा उनकी टीम द्वारा लायंस पार्क से गांधी भवन तक अवैध अतिक्रमण एवं घुमटिया हटाई गई। अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर पालिका ने दुकान संचालकों द्वारा बनाए गए पक्के बेस को भी तोड़ा गया नगर पालिका अधिकारी विश्वास शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में प्रशासन के आदेश पर नीमच नगर में अवैध अतिक्रमण हटाने की मुहिम निरंतर जारी है जिसकी सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से आम नागरिकों को जारी कर दी गई है साथ ही प्रतिदिन उनको नोटिस भी दिए जा रहे हैं कि वे खुद अपना अतिक्रमण हटा ले अन्यथा नगर पालिका द्वारा हटाने पर यदि कोई भी नुकसान होता है तो उसकी जवाबदारी स्वयं अतिक्रमण करता की रहेगी नगर पालिका द्वारा मनासा रोड स्थित पीजी कॉलेज के बाहर लगी घुमटि संचालकों को भी नोटिस जारी किए गए हैं