logo
add image

#Neemuch/#गुना में हुई घटना के विरोध में भीम आर्मी द्वारा सौंपा ज्ञापन दोषी पुलिसकर्मी और अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग!#mp#news.....

गुना में दलित दंपत्ति के साथ हुई घटना के विरोध में भीम आर्मी द्वारा सौंपा ज्ञापन

नीमच गत दिनों गुना जिले में पुलिस द्वारा दलित दंपत्ति पर अत्याचार की वीडियो वायरल होने के बाद नीमच में भीम आर्मी भारत एकता मिशन संस्था द्वारा गुना जिले में हुई दलित दंपत्ति के साथ घटना के विरोध में महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि नायाब तहसीलदार पिंकी साठे को सौंपा गया जिसमें बताया गया कि गुना थाना कैंट के अंतर्गत चक निवासी दलित किसान दंपत्ति पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया एवं बुलडोजर मशीन से उनकी कड़ी मेहनत एवं ₹2 लाख कर्ज लेकर उगाई गई फसल भी तबाह कर दी गई उपरोक्त घटना के बाद दलित दंपत्ति द्वारा कीटनाशक पी लिया गया उपरोक्त पूरे मामले में पुलिस और प्रशासन द्वारा दलित परिवार को किसी भी प्रकार का कोई नोटिस जारी नहीं किया गया था भीम आर्मी द्वारा उपरोक्त घटना की कड़ी निंदा करते हुए ज्ञापन में मांग की गई थी उपरोक्त परिवार को 30 लाख का मुआवजा बच्चों की उच्च शिक्षा एवं लिया गया 2 लाख का कर्ज माफ किया जाए साथियों उपरोक्त पुलिसकर्मी एवं अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपने में भीम आर्मी के जगदीश मालवीय भारत मालवीय रोहित नरवल राहुल यादव महेश मेघवाल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे

बाईट 01 जगदीश मालवीय जिला अध्य्क्ष

Top