logo
add image

#Neemuch/#सीएम हेल्पलाइन पर भी हुई शिकायते कलेक्टर ने ली बैठक नपा ने थमाए नोटिस ,आवासीय अनुमति पर हो रहे कमर्शियल निर्माण पर होगी कार्रवाई!#mp#news......

नीमच शहर में रसूख दारो द्वारा आवासीय अनुमति पर कराया जा रहा कमर्शियल निर्माण सीएम हेल्पलाइन पर हुई शिकायत के बाद नगर पालिका तत्कालीन सीएमओ द्वारा इंजीनियर अंबालाल मेघवाल को उपरोक्त मामले में मौके का पंचनामा बनाकर नपती के बाद नोटिस भेजने के निर्देश जारी किया गया था जिस पर नगर पालिका इंजीनियर व कर्मचारियों द्वारा उपरोक्त रसूखदार को नोटिस भेजने के बाद भी निर्माण कार्य निरंतर चल रहा है जबकि नगर पालिका द्वारा उपरोक्त निर्माण कार्य के लिए आवासीय अनुमति प्रदान की गई थी और टाउन एंड कंट्री विभाग द्वारा भी उपरोक्त निर्माण कार्य में कमर्शियल की किसी भी प्रकार की अनुमति प्रदान नहीं की गई उसके बावजूद भी उपरोक्त निर्माण कार्य कमर्शियल के आधार पर चल रहा है नियमों के विरुद्ध चल रहे निर्माण कार्यों की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर होने के बावजूद भी तत्कालीन नगर पालिका सीआमो द्वारा सामग्री जप्त कर छोटी सी कारवाही को अंजाम दिया था उपरोक्त कार्रवाई के बाद भी शहर में चोरी छुपे निर्माण कार्य निरंतर चल रहे हैं साथ ही बिना अनुमति एवं अतिक्रमण के कार्य भी जोरों पर होते दिखाई दे रहे हैं जानकारी के अनुसार फवारा चौक के समीप रश्मि विवेक डोसी के द्वारा आवासीय निर्माण अनुमति पर कमर्शियल का निर्माण के साथ-साथ भूमि अधिनियम 2012 के तहत 10 और 7के विरुद्ध निर्माण कार्य कराया जा रहा है बीच मे कुछ दिनों के लिये निर्माण कार्य बंद था परन्तु अब धिरे धीरे कार्य पुनः सुरु हो गया है शहर में यह एक निर्माण नहीं है ऐसा ही दूसरा निर्माण क्रमांक टू गेट के समीप जानवी मूलचंदानी के नाम से आवासीय परमिशन पर कमर्शियल निर्माण ओर इसी प्रकार अमृतलाल कोठारी द्वारा अम्बेडकर मार्ग एलआईसी के पास भी नियमों के विरुद्ध जाकर निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं नगर पालिका द्वारा विवेक डोसी को अब तक 4 से अधिक नोटिस ,जानवी मूलचंदानी को 4 ओर अम्रत लाल कोठारी को 5 से अधिक नोटिस जारी करने के बाद उनके द्वारा किए गए निर्माण को तोड़ने के आदेश तक जारी हो गए परंतु इन नोटिसो का उपरोक्त निर्माण कर्ताओ पर कोई फर्क नहीं पड़ा और उनके द्वारा निर्माण कार्य निरंतर किया जा रहा है।
इसी प्रकार बस स्टैंड पर भी निर्माण कर्ताओं द्वारा एवं इसके उल्लंघन कर निर्माण कार्य जारी है सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के बाद बुधवार को कलेक्टर ने नगरपालिका अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक बुलाई जिसमें शहर में चल रहे अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण की जानकारी मांगी गई एवं जानकारी के पश्चात तत्काल कार्रवाई के आदेश जारी किए गए नगर पालिका द्वारा अब तक एम ओ एस के उल्लंघन में शहर के निर्माण कार्य कर्ताओं को लगभग 12 से 14 नोटिस जारी किए गए हैं उसी तारतम्य में बिना अनुमति के भी लगभग 12 नोटिस जारी किए गए हैं जिन पर कलेक्टर के आदेश के बाद कार्रवाई की जाएगी।

बाईट 01 जितेंद्र सिंह राजे कलेक्टर नीमच

बाईट 02 सीपी राय सीएमओ नीमच

नीमच से महेंद्र उपाध्याय की रिपोर्ट
मो 8989057406

Top