logo
add image

#Neemuch/#कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कोविड-केयर सेंटर एवं लैब का किया निरीक्षण..…

प्रमुख सचिव रश्मि आरूण शमी पहुची नीमच किया कोविड केयर सेंटर एवं लैब का निरीक्षण
डाकबंगले पर कलेकक्टर ने किया स्वागत फिर हुई विभागीय बैठक

नीमच जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बुधवार को मध्यप्रदेश शासन की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी नीमच पहुची श्रीमती शमी ने इस दौरान कस्तूरबा बालिका छात्रावास क्वॉरेंटाइन सेंटर , जिला चिकित्सालय , फीवर क्लिनिक , ट्नाट कोरोना लैब , वात्सल्य भवन कोविड सेंटर , कोविड कंट्रोल रुम , आरसीबीसी सेंटर का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया । साथ ही कोरांना संक्रमण के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इसके बाद प्रमुख सचिव श्रीमति शमी ने राजस्व , पुलिस और स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की बैठक भी ली जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे हैं उपायों और प्रयासों की समीक्षा की।

बाईट 01 रश्मि अरुण शमी
प्रमुख सचीव

Top