logo
add image

#Neemuch/#चिटफंड कंपनियों की सम्पति होगी सीज, माफियाओं पर कसेगा शिकंजा!#mp#news...

नीमच प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार नीमच जिला प्रशासन द्वारा भू माफियाओं ड्रग माफियाओं सूदखोरों एवं चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई हेतु अभियान प्रारंभ कर दिया है मीडिया से चर्चा के दौरान जिला कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे एवं एसपी मनोज कुमार राय द्वारा बताया गया कि राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की एक संयुक्त टीम बनाई गई है, जो भू माफियाओं ड्रग माफियाओं सूदखोरों एवं चिटफंड कंपनी पर कार्रवाई करेगी उपरोक्त मामले में गैर कानूनी ढंग से कमाई गई प्रॉपर्टी को चिन्हित किया जाएगा गुंडे माफियाओं पर भी शिकंजा कसने के लिए उन्हें चिन्हित कर उन पर भी कार्रवाई की जाएगी चिटफंड कंपनी जॉब लोगों का पैसा लेकर भाग गई है, उनके एजेंटों को ढूंढ ढूंढ कर फोन पर कार्रवाई करते हुए कंपनियों की प्रॉपर्टी सीज कर लोगों का पैसा लौटाया जाएगा वर्तमान में जिला प्रशासन द्वारा सफेमा की कार्रवाई के लिए 17 लोगों को चिन्हित किया गया है जिनकी वित्तीय जांच कराई जा रही है वर्तमान में 2 लोगों पर सफेमा की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की गई है इसी प्रकार फ्यूचर मेकर चिटफंड कंपनी पर भी प्रशासन की कार्रवाई हुई है जिसमें उनकी प्रॉपर्टी सीज की जाएगी उपरोक्त कंपनी द्वारा 5:30 करोड़ का गबन किया गया है ऐसी ही चार कंपनियों को और चिन्हित किया गया है जिनके एजेंटों को भी ढूंढने का कार्य विभाग कर रहा है वहीं प्रत्येक शुक्रवार को हर थाना क्षेत्र में 11:00 से 2:00 तक शिविर लगाकर उपरोक्त गोंडा तत्व एवं भू माफियाओं के खिलाफ शिकायतकर्ता द्वारा शिकायतें ली जाएगी और उनकी शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

बाईट 01 जितेंद्र सिंह राजे कलेक्टर नीमच

Top