logo
add image

#Neemuch/#बारिश की लंबी खिंच, बढ़ती उम्स, किसानों की चिंता को देखते हुए, मनाई उज्जैनी!#mp#news...

नीमच// बारिश की लंबी खींच एवं बढ़ती उम्स व किसानों की चिंता को देखते हुए क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना करते हुए इंद्रदेव को मनाने के लिए बुधवार को ग्वालटोली क्षेत्र में नगर वासियों ने उज्जैनी मनाई साथ ही इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए ग्वालटोली स्थित श्री कृष्ण मंदिर पर हवन पूजन का आयोजन किया गया जिसमें समाज के पदाधकारियों पटेल और चौधरी उपस्थित रहे खुशहाली और अच्छी बारिश की कामना के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए इंद्र देव को मनाने का प्रयास किया गया। हवन पूजन के पश्चात ही उपस्थित महिला पुरुषों द्वारा एक चल समारोह निकाला गया जिसमें बारिश के गीत गाते हुए महिलाएं ढोल की थाप पर नृत्य कर रही थी एवं गांव के बाहर बनाए गए भोजन का भोग इंद्रदेव को लगाया गया उपरोक्त आयोजन में धननलाल पटेल,राजू पटेल, कन्हैया लाल पटेल, मनीराम सूराह परसराम पटेल ,प्रकाश सूराह,हरिशंकर दीवान, लक्ष्मण दीवान और महेश गवली सहित समाजजन भी उपस्थित थे

बाईट 01 परसराम पटेल ग्वाला समाज सदस्य

Top