logo
add image

#Neemuch/#हाईवे स्थित देह व्यापार अड्डों पर पुलिस की दबिश युवक युवती गिरफ्तार!#mp#news

नीमच// स्थानीय नीमच महू हाईवे पर चलदु के यहां होटल से देह व्यापार का अड्डा संचालित होने व बाहर से लड़कियां बुलाकर देह व्यापर करवाने की लगातार पुलिस को सूचना मिल रही थी जिस पर सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला व अजाक थाना प्रभारी अनुराधा गिरवाल ने योजनाबद्ध तरीके से टीम बनाकर वहां दबिश दी और उपरोक्त क्षेत्र से 13 युवतियां व 6 पुरुषों सहित 19 लोगों को अनैतिक देह व्यापार एक्ट की धारा में गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार लोगों में ढाबा संचालक एवं होटल मालिक भी शामिल जानकारी के अनुसार चंदू स्थित मेवाती होटल पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की जिसमें 13 युवतियों के साथ दलाली करने वाले होटल मालिक हसन खान पिता जाफर खान उम्र 45 वर्ष निवासी दाऊद खेड़ी मंदसौर ढाबा संचालक राधेश्याम पिता कैलाश चौधरी उम्र 45 व एक अन्य के साथ 4 ग्राहकों को गिरफ्तार किया पकड़ी गई युवतियों में मंदसौर झालावाड़ व अन्य क्षेत्र की युवतियां बताई जा रही है प्राथमिक जांच में सभी युवतियां 18 वर्ष से ऊपर की बताई गई है फिर भी शंका के आधार पर पुलिस उनके जन्म दिनांक संबंधी दस्तावेज मंगा कर जांच कर रही है

बाईट 01 मनोज कुमार राय एसपी नीमच

Top