देह व्यापार के अवैध ठिकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर....
दो दलालों को पुलिस ने किया चिन्हित, जारी रहेगी कार्यवाही......
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेशों के बाद प्रदेश में भूमाफिया, गुंडे, बदमाशो, तस्करों और अवैध गतिविधियों से जुड़े माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की शुरुआत हो चुकी है...अभियान के तहत नीमच जिला पुलिस व प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही हाइवे पर पनप रहे देह व्यापार के ठिकानों पर की गई जहाँ पुलिस की दबिश में बुधवार को देह व्यापार में संलिप्त 13 युवतियों सहित 6 युवकों व तीन दलालों को गिरफ्तार किया गया था...हाइवे स्थित चलदु के पास देह व्यापार के अड्डे पर की गई, छापेमार कार्यवाही के दूसरे दिन आज पुलिस और प्रशासन की टीम ने मोके पर अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया...हाइवे स्थित देह व्यापार के ठिकाने मेवात का ढाबा और आसपास शासकीय जमीनों पर किये गए,अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला है...जानकारी के मुताबिक हाइवे के इन अवैध ठिकानों पर देहव्यापार के साथ अवैध गतिविधियों का रैकेट भी सक्रिय था...जहाँ दलाल के रूप में अवैध गतिविधियों को अंजाम देने वाले दो लोगों के नाम सामने आए है...जिनमें एक फजल खान दाऊद खेड़ी जिला मन्दसौर का निवासी है...जिसके खिलाफ स्मेक तस्करी के दो मामले मन्दसौर में दर्ज है...!
पुलिस कप्तान मनोज कुमार रॉय ने बताया कि शासकीय जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर निर्माण किये गए थे,जहाँ देह व्यापार सहित आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था, जिसके खिलाफ आज पुलिस और प्रशासन की टीम ने कार्यवाही करते हुए, अवैध निर्माण को गिराया है...!
Bite... मनोज कुमार एसपी
Bite जितेंद्र सिंह राजे