logo
add image

#Neemuch/#संकट के दौर में गरीबों पर हावी नापा प्रशासन की तानाशाही, रोजी-रोटी पर नपा की नजर! #mp#news

नीमच// महामारी के दौर में लंबे समय का लॉक डाउन, कामकाज प्रभावित और इस बीच आर्थिक तंगी की दोहरी मार झेल रहे,,, गरीबों और मध्यमवर्गीय परिवारों पर नीमच नगरपालिका की तानाशाही मानवीय संवेदनाओं को भी तार तार कर रही है...!
परिषद में बैठे जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और अधिकारी निर्दयता की हदें पार करते हुए, गरीबों की रोजी रोटी छीनने पर उतारू हो गए है...बेशर्मी की हद तो तब हो जाती है, जब शहर के नामचीन 77 भूमाफियाओं पर कार्यवाही महज नोटिस पर ही अटकी हुई है,,,वहीं कोरोना काल मे नपा के जिम्मेदार गरीबों के पेट पर लात मारने को आमदा है...भूमाफियाओं और अवैध अतिक्रमण कर्ताओं के खिलाफ शिवराज सरकार का अभियान कुछ इस कदर असर दिखा रहा है,,,की नपा अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन और सीएमओ के मार्गदर्शन में गरीबों की रोजी- रोटी छीनी जा रही है...?
बात करें शहर में अवैध अतिक्रमण और घूमटियों की तो शहर का हर चौराहा इनसे घिरा पड़ा है...जहाँ अधिकांश भाजपा से जुड़े लोगो के अवैध कब्जे है...वहीं शहर में भूमाफियाओं के अवैध कब्जे और पक्के निर्माण को लेकर नपा के जिम्मेदार मुकदर्शक बन बैठे है...!
तत्कालीन कमलनाथ सरकार में चलाये गए,भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान के तहत नगरपालिका द्वारा अतिक्रमणकर्ताओं को थमाए गए नोटिस प्रभावहीन होकर नपा की अनदेखी और पक्षपात वाली कार्यप्रणाली को बंया कर रहा है...ऐसे में गरीबों के खिलाफ नपा प्रशासन की यह तनाशाही शिवराज के सुशासन पर एक सवालिया निशान है,,,जो कोरोना संकट काल मे भी गरीबों का निवाला छीन रही है !

Top