logo
add image

#Neemuch/#अंतरराज्यीय डकैत व चोर गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश आरोपी पुलिस गिरफ्त में#mp#news..

अन्तर्राजीय डकैत व चोर गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश.......
जावद में हुई 10 लाख की लूट से भी उठा पर्दा, आरोपी गिरफ्तार.......

नीमच जिले के जावद स्थित जिला सहकारी बैंक सहित राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के अन्य जिलों की कई वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश जावद पुलिस के हत्थे चढ़ गए है। नीमच एसपी मनोज कुमार राय ने पत्रकारवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि जावद पुलिस ने एक अंतरराज्यीय डकैत व चोर गैंग को पकड़ा है। इस गैंग ने मप्र व राजस्थान में कई वारदातों को अंजाम दिया। साथ ही जावद की बैंक में 10 लाख की चोरी में भी संलिप्तता कबूली है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने नकदी, वाहन व अन्य सामान बरामद किया है। 22 जुलाई को रात्रि थाना जावद पर सूचना प्राप्त हुई कि 5-6 बदमाश नीमच निम्बाहेड़ा हाईवे रोड़ पर चाहत ढाबे के सामने सीसीआई फैक्ट्री के बने कमरे के अन्दर बैठकर हाईवे स्थित एमपी फिलिंग स्टेशन बायो डीजल पंप केशरपुरा पर डकैती डालने की योजना बना रहे है, जिनके पास अवैध कट्टे, तलवार, लठ्ठ है। जब पुलिस ने दबिश देकर 03 बदमाशों को डकैती की योजना बनाते मौके पर गिरफ्तार किया तथा 02 बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये।
विवेचना के दौरान गिरफ्तारशुदा शातिर बदमाशों से कड़ी पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों में की गई कई चोरियों की वारदातों को करना कबुल किया गया। आरोपियों से
पूछताछ के दौरान विगत दिनांक 14 जुलाई को जावद स्थित जिला सहकारी बैंक में घुसकर अपन 02 नाबालिग साथियों की मदद से 10 लाख रूपयों की चोरी करना तथा मनासा स्थित सेन्ट्रल बैंक के सामने से मोटर साईकल की डिक्की में रखे 1,80,000/- रूपयें चुराना कबूल किया। आरोपियों से दोनो घटनाओं में चोरी किये गये नगदी के संबंध में पूछताछ करते निम्बाहेड़ा स्थित अपने डेरो में अपने 02 नाबालिग साथियों के पास रखे होने संबंधी जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त डेरो से दोनो नाबालिगो सहित राशि रूपयें 10,60,000/- बरामद किये गये है। उक्त आरोपियों द्वारा थाना सीतामऊ जिला मंदसौर, थाना आलोट जिला रतलाम मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में भी चोरियाँ करना स्वीकार किया है। जिनसे पूछताछ पर और भी रतलाम एवं मध्यप्रदेश के अन्य खुलासा होने की पूरी संभावना है।पुलिस ने आरोपियों से एक स्वीफ्ट कार एमपी 04 सीआर-7392 , एक 315 बोर का देसी कट्टा, नगद राशि रुपए 10,60,000/- नगद, एक 02 जिंदा कारतूस, एक तलवार, एक लोहे की रॉड भी बरामद की है।पुलिस ने आरोपी विकास पिता उमराव सिंह सिसोदिया,बंटी सांसी पिता बालकिशन सांसी,मनमोहन पिता कुमेर सिंह, सहित 2 नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है।
इनमें से एक 14 वर्षीय नाबालिग के खिलाफ पूर्व में दिल्ली, राजस्थान सहित मध्यप्रदेश में कई प्रकरण पंजीबद्घ है।

बाइट 1- मनोज कुमार राय, एसपी नीमच

Top