मंदसौर जिले के बंजारा समाज के लोगो को पंचायती करने से पहले ही पुलिस ने मनासा मे किया गिरफ्तार
खडावदा सरपंच सहित 38 लोगो के खिलाफ 151 मे किया केस दर्ज ,मुचलके पवर छोडा
खेडा बांगरेड मे पंचायती करने के लिए जा रहे थे।
मनासा। शुक्रवार को नगर मे उस समय आरएलबी चौराहे पर अचानक भीड जमा हो गई। ओर चौराहे पर पुलिस जवान पहुचे। ओर मंदसौर रोड की ओर से आ रही बोलेरो गाडीयो का पीछा कर उन्हे रोका ओर थाने ले गए। गाडीयो को चौराहे से घुमाकर वापस ले जाने का माजरा कुछ समय तक तो लोगो की समझ मे नही आया। लेकिन थोडी देर बाद मालुम पडा कि बंजारा समाज के लोग मंदसौर जिले के खडावदा से यहां पर खेडा बांगरेड मे पंचायती करने के लिए जा रहे है। पुलिस को इसकी सुचना मिली थी। पुलिस ने पंचायती करने से पहले ही बंजारा समाज के 38 लोगो को हिरासत मे लेकर थाने ले गई। जहां पर 6 बोलेरो गाडीयो की तलाशी ली तो उनमे लाठीयां मिली। पुलिस ने खडावदा सरपंच सहित 38 लोगो के खिलाफ 151 मे प्रकरण दर्ज किया। सभी को मुचलके पर छोड दिया। खेडा बांगरेड मे पंचायती करने के लिए खडावदा से 30 से अधिक गाडीयो मे 100 से अधिक लोगो के आने की सुचना पर एसडीओपी संजीव मुले व थाना प्रभारी के. एल. दांगी पुलिस बल के साथ खेडा बांगरेड पहुचे। ओर वहां पर कुछ लोगो को पकड के लाए। वही नगर मे 4 गाडीयो को पहले ही पुलिस ने नांकाबंदी कर पकड लिया था। पंचायती से पहले पुलिस इन्हे गिरफ्तार नही करती तो दंगा हो सकता था। पुलिस ने शांति भ्ंाग की आशंका के चलते इन्हे हिरासत मे लिया। वही सुत्रो की माने तो खेडा गांव मे एक दिन पहले एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या कर ली थी। उसी मामले मे खडावदा के बंजारा समाज के लोग गांव मे पंचायती करने के लिए जा रहे थे। पंचायती होने से पहले ही पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले मे गिरफ्तार कर लिया।