logo
add image

#Neemuch/#नाग पंचमी पर नाग मंदिरो में दिखा कोरना का असर,भव्यता होने वाले आयोजन रहे सामान्य!#mp#news


नीमच शनिवार को नागपंचमी के अवसर पर नीमच के नाग मंदिरो पर कोराना महामारी के चलते नहीं हुए भव्य आयोजन जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कोरोना महामारी के चलते किसी भी मंदिर पर भव्य आयोजनों की अनुमति पर रोक लगाई गई है जिसके चलते नाग पंचमी के अवसर पर नीमच शहर के प्राचीन जाने-माने नाग मंदिर जहां हर वर्ष हवन पूजन रातीजगा भंडारा एवं प्रसाद वितरण भजन कीर्तन होते थे वही शनिवार को उपरोक्त सभी आयोजन निरस्त कर नागदेव की सामान्य पूजा अर्चना की गई एवं उन्हें दूध वह प्रसाद चढ़ाकर भव्य आयोजनों को सूक्ष्म रूप दिया गया। नीमच में आजादी के पूर्व से अंबेडकर कॉलोनी स्थित खाकर देव जी का प्राचीन मंदिर नीमच सिटी खेड़ी मोहल्ला स्थित प्राचीन मंदिर नीमच सिटी मीणा मोहल्ला नाग नागदेव मंदिर राजस्व कॉलोनी स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर एवं किलेश्वर महादेव मंदिर पर नाग देवता के स्थानों पर श्रद्धालुओं ने छोटी मोटी पूजा अर्चना कर नाग देव को प्रसन्न किया।

बाईट 01 विक्रम यादव पुजारी

नीी

Top