नीमच// जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है बीते कुछ दिनों की कोरांना पाजेटिव रिपोर्ट मिलाकर कोराना का आंकड़ा बढ़कर 593 पहुच गया है इस बढ़ते आंकड़े ने जिला प्रशासन की चिंता और बढ़ा दी है जिसको लेकर जिला कलेक्टर द्वारा गत दिनों नीमच शहर के पांच क्षेत्रों में संपूर्ण लोकडाउन के आदेश जारी किए गए हैं वही शहर में अब क्रमबद्ध तरीके से लोक डाउन के आदेश जारी किए गए हैं जिसमे 27, 30, 31 जुलाई को बाजार खुले रहेंगे वही 28, 29 जुलाई व 1 से 3 अगस्त तक शहर में सम्पूर्ण लॉक डाऊन रहेगा। इधर 25 और 26 शनिवार एवं रविवार को पहले से जिला कलेक्टर द्वारा लॉकडाउन के आदेश पारित किए गए हैं जिसमें शनिवार को लॉकडाउन का असर देखने को मिला एक तरफ जहां शहर की सभी दुकानें पूरे तरीके से बनती वही दूसरी ओर शहर की सड़कों पर लोगों की आवाजाही निरंतर जारी थी पुलिस प्रशासन द्वारा आने जाने वाले सभी लोगों से पूछताछ की जा रही थी वही सभी को घर में रहकर सुरक्षित रहने एवं बेवजह घूमने पर समझाइश भी दी गई।
बाईट 01 राकेश मोहन शुक्ला सीएसपी नीमच